संभल : यूपी के जनपद संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी मच गयी। बदमाशों ने यहाँ बड़े आपरधिक वारदात को अंजाम देते हुए इंस्पेक्टर की पत्नी, देवर और नौकरानी की निर्मम हत्या कर दी। बतया जा रहा है कि बदमशों ने पहले तीनों की हथौड़े से पीट-पीटक हत्या कर दी और फिर तीनों की धारदार हथियार से गला रेत दी। इस घटना से जहाँ इलाके में हडकंप मच गया है, वहीँ पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पाँव फुल गए हैं। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक जिला बुलंदशहर के गांव महमूदपुर निवासी स्व. इंस्पेक्टर सत्यपाल की पत्नी संतोष (60) पिछले कई वर्षों से चंदौसी के मोहल्ला तेग बहादुर कालोनी में रहती थी। संतोष अपने देवर केसर (55) व नौकरानी (20) के साथ नए मकान में एक माह पहले शिफ्ट हुई थी। संतोष सिंह का बेटा भी सब इंस्पेक्टर था और उसकी सड़क हादसे में कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। बेटी रश्मि व रचना की थी शादी कर दी थी। बड़ी बेटी पिछले दो दिन से अपनी मां संतोष को फोन कर रही थी, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था। ऐसे में रश्मि ने शुक्रवार को अपने रिश्तेदार अनुराग को फोन करके घर भेजा।
अनुराग जैसे ही संतोष के घर पहुंचे तो तीनों के शव देख उसकी चिख निकल पड़ी। घर में खून के निशान पड़े थे। पास पास में तीनों के शव थे। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो लोग घर पहुंचे। वहां देखा तो संतोष, केसर और नौकरानी खून से लथपथ थी। सूचना के बाद आईजी रमित शर्मा, एसपी यमुना प्रसाद, एएसपी पंकज कुमार पांडेय, सीओ सुदेश कुमार पुलिसबल और फॉरेंसिक विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
फॉरेंसिक विभाग ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्यों को अपने कब्जे में लेकर तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस की मानें अलमारियों के ताले टूटे थे और सामान बिखरा था। एक हथौड़ा भी घर में पड़ा मिला। माना जा रहा है कि तीनों की हत्या गला रेतकर और हथौड़ों से प्रहार करके की गई है। आईजी रमित शर्मा ने कहा कि हत्या क्यों की गई है, इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।