गौरव खण्डूजा की रिपोर्ट
आंवला बरेली- बरेली की तहसील आंवला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा एक विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गयाlनगर आंवला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशाल पथ संचलन का आयोजन किया जिसमें आंवला नगर के संघ से जुड़े हुए समस्त लोगों ने इस पथ संचलन में भाग लिया पथ संचलन नगर के विद्या मंदिर स्कूल से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए भुर्जी टोला, पक्का कटरा ,स्टेट बैंक चौराहा ,घंटाघर, से होते हुए मुख्य मार्ग गंज त्रिपोलिया , पुरेना ढाल , और कच्चा कटरा होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर में पथ संचलन का समापन हुआ। लोगों ने पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर जगह जगह झांकियां रखकर पथ संचलन का भव्य स्वागत किया। पथ संचलन में लगभग 3500 लोगों ने भाग लिया पथ संचलन के पश्चात खिचड़ी कार्यक्रम के दौरान लोगों ने खिचड़ी भोग भी किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संचालक अजय खंडेलवाल ने कहा कि इसमें आधा जिला संघ के तीन खंड ऐसे हैं जिसमें खंड रामनगर, मझगमा ,आलमपुर जाफराबाद, जो की शक्ति केंद्र है जिसमें प्रत्येक ग्राम सभा से स्वयंसेवक आए हैं संघ का उद्देश्य राष्ट्रवाद समाज को जागरूक करना है यह हमारे संघ का मुख्य लक्ष्य है।पथ संचलन में मुख्य अतिथि के रूप में राजपाल (प्रांत सह सेवा प्रमुख), अजय खंडेलवाल (सह विभाग संघ चालक), आनंद (संघ विभाग प्रचारक), नेम सिंह (जिला प्रचारक) एवं नगर के संघचालक प्रहलाद, अंकुर अग्रवाल, नगर कार्यवाहक रमेश चंद्र शास्त्री, पंकज खंडेलवाल, गोपाल अग्रवाल, धरम वीर, सुरेश, अमित, पवन, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।