जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट :
बस्ती : जहाँ एक तरफ पूरा देश शहीदों के परिजनों को ढाढस बधा रहा है और सोक संवेदनायें प्रगट कर रहा है, वही दुसरी तरफ इस प्रकार के अभ्रद व्यवहार समाने आ रहे है। क्षेत्र के हिन्दू युवा वाहिनीं एव सामाजिक कार्यकर्ता विराट तिवारी की अगुवाई मे सीओ हरैया राहुल पांडेय को प्रार्थना पत्र देकर फेसबुक पर अभ्रद टिप्पणी करने वाले हरैया के निवासी वाहिद अली के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की अपील की है।
क्षेत्र में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश फैला हुआ है। पुलिस क्षेत्राधिकारी हरैया ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सर्किल के सभी थानों को एलर्ट करते हुए छावनी थाने से युवक की गिरफ़्तारी करवाई। उसके बाद हिन्दू संगठनों ने शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकलते हुए देशद्रोही युवक का फोटो युक्त बैनर लेकर थाने का घेराव किया। जिस पर क्षेत्राधिकारी हरैया के आदेश पर देशद्रोही युवक वाहिद अली के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दू युवा वाहिनी एवं अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा आपात मीटिंग शाम 4 बजे रामलीला मैदान हर्रैया में बुलाई गई है। पूर्व कार्यकर्म के अनुसार वहां शहीदों के सम्मान में हवन-पूजन एवं श्रद्धांजलि दीप जलाने का कार्यक्रम किया जायेगा। इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अज्जू हिंदुस्तानी एवं तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।