राजू शर्मा की रिपोर्ट :
पश्चिमी चंपारण : मंगलवार के दिन सर्बोदय पुब्लिक स्कूल के द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में और उनको श्रद्धांजलि देने हेतु विद्यालय के छात्र छात्राएं तथा शिक्षक गणों अपने विद्यालय से रैली निकालकर पूरे मझौलिया के चौक चौराहों से गुजरते हुए, वंदे मातरम ,हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारा लगाते हुए हाई स्कूल चौक के पास अपनी श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम किया इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पुलवामा में शहीद हुए सेनानियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की तथा 2 मिनट खड़ा होकर मौन अर्पित किया।
सैनिकों पर कायराना हमले के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक गणों के साथ मिलकर इसकी घोर निंदा की।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह शिक्षक पप्पू भारती, मंटू भारती, ओमप्रकाश सिंह, लालसाहेब आलम, रवि कुमार, देशराज कुमार, राहुल तिवारी आदि उपस्थित रहे।