पूर्व विधायक शकूर आलम का बड़ा बयान, कहा ‘तारिक़ अनवर का कटिहार में व्यक्तिगत जनाधार नहीं

तौक़ीर रज़ा की रिपोर्ट :

कटिहार: एनसीपी पार्टी के सक्रीय पदाधिकारी सह पूर्व विधायक बरारी शकूर आलम के निजी आवास पर 19नवंबर को पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर शाही की कटिहार आगमन और सम्मान समारोह को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि बिहार प्रदेश के कार्यकारी सदस्य राहत क़ादरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि तारिक़ अनवर का पार्टी छोड़ने से पार्टी को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है न आने वाले समय में होगा। उसका जीता जागता उदाहरण चार बार विधायक रह चुके शकूर आलम है। तारिक़ अनवर का कटिहार जिला में कोई व्यक्तिगत जनाधार नहीं है। वह हमेशा से ही धर्म की राजनितिक करते आ रहे हैं, उसी के बिना पर वह कई बार सांसद बनने में सफलता प्राप्त किये,जिस प्रकार उन्होंने अपने आप को अवसरवाद बताने की कोशिश की है और पूर्व में भी कांग्रेस को ठगने का काम किया था और वर्तमान में भी माननीय शरद पवार को भी बेवक़ूफ़ बनाने का काम किया है। यह सब उनकी गलत नीति अब कटिहार जिला की जनता भली भांति जान रही है। कटिहार की जनता खूब जानती है कि तारिक़ अनवर का कोई जनाधार नहीं था न अब है,और जाट पात के नाम पर चुनाव जीत रहे थे, बल्कि कई बार वह व्यक्तिगत फायदे के लिए कई लोगों की राजनितिक बलि भी चढ़ाए लेकिन इन सब से उभरते हुए राजनितिक घटना क्रम तारिक़ अनवर ने किया।

तारिक़ अनवर ने एनसीपी पार्टी के बारे में कहा कि पूरे बिहार में एनसीपी पार्टी समाप्त हो चुकी है, तारिक़ अनवर के नाम पर कटिहार में एनसीपी चल रही थी, जब की ऐसी कोई बात नहीं है,बल्कि बिहार प्रदेश में विधायक एमपी के चुनाव में एनसीपी पार्टी को महागठबन्धन का हिस्सा बनने की पूरी उम्मीद थी तब तारिक़ अनवर ने सोचा कि अगर पार्टी महा गठबन्धन बनती है तो कई मुस्लिम चेहरे जो कटिहार की धरती पर है वह चुनाव जीतने के बाद हमारे लिए घातक साबित हो सकते हैं।और19तारीख को प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर शाही का कटिहार में अभिनन्दन समारोह है,उसके बाद आगामी चुनाव की रणनीति तैयार होगी,और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कैसे तैयार होना है,फिर जिला स्तरीय समिति भी बनेगी।आगे इन्होंने यह भी कहा कि जब से प्रदेश में कार्यकारिणी की बैठक हुई उक्त बैठक से पूरे बिहार प्रदेश में यह संदेश पहुंचा एनसीपी पार्टी पहले से काफी मजबूत स्थिति में आ गई है, इस लिए पार्टी के जो बिहार प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर शाही हैं वह बिहार सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री रह चुके हैं, उनके नेतृत्व में एनसीपी पुरे बिहार में मजबूत स्थिति में आ गई है,उनके बिहार के कई जिलों में कार्यक्रम भी है 19तारीख को कटिहार में 24तारीख को नवादा में इस से साफ जाहिर हो रहा है कि तारिक़ अनवर के नाम पर एनसीपी नहीं बल्कि शरद पवार के नाम पर एनसीपी है।और एनसीपी एक ऐसी पार्टी है जो किसी धर्म के बाँटने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं करती है।इस पार्टी में नए प्रदेश अध्यक्ष के आने के बाद और माननीय शरद पवार का आदेश भी आया कि बिहार में पार्टी की जनाधार को कैसे मजबूत बनाया जाए।

आगे राहत क़ादरी ने तारिक़ अनवर पर पलटवार करते हुए कहा कि तारिक़ अनवर को हमारी पार्टी से राष्टीय स्तर पर जो फंडिंग मिला आज तक उनका कोई लेखा जोखा जमा नहीं किया है, और ऐसे महसूस होने लगा था कि पार्टी बिहार में अब समाप्त होने की कगार पर है ऐसे पार्टी के आला कलाम जो विचार लिया वह बेहद सराहनीय है।और आपको बता दें कि कटिहार जिले से चार बार विधायक रह चुके शकूर आलम ने भी पत्रकारों से बात चित करते हुए कहा कि जब तक मैं जीवित रहूंगा इस सीमांचल की धरती पर एनसीपी पार्टी को तारिक़ अनवर से ज्यादा मजबूती मिलेगी,तारिक़ अनवर का यहां कोई गढ़ नहीं है न ही उनका व्यक्तिगत कोई छवि है,तारिक़ अनवर का कटिहार में न ही जन्म हुआ न ही एक दो बीघा जमीन है यहां की आज जनता पॉपुलर होने के नाते उनका साथ देकर चुनाव जीताया करते थे, लोगों के पास उनके अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था इस लिए जनता उसे वोट करते थे,आगामी लोकसभा चुनाव में अला कमान अगर चाहा तो में एमपी का उम्मीदवार होकर और चुनाव जीत कर रहूंगा,मैं पूरी तरह से चुनाव लड़ने के लिए सक्षम और तैयार हूँ।

पूर्व में जिला संगठन में अकेले पार्टी के लिए काम करता था अब तो हमारे साथ पूरी टीम पार्टी के लिए काम कर रही है।आज से पहले जब भी मैं पार्टी में था कभी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया, पर आज अपने निजी स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूँ।आगे इन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी मुझे टिकट नहीं देगी तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा,अगर बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी महागठबन्धन की हिस्सा बनती है तो पार्टी जिसे भी टिकट देगी हम सभी कार्यकर्ता उनका भरपूर सहयोग करेंगे।और मैं अपने जीवन में चार बार विधायक रह चुका हूँ 1969में 1972में 1980में फिर 2005में ऐसे में पार्टी में मेरे रहने से और भी मजबूती मिल रही है तारिक़ अनवर को पार्टी छोड़ने से पार्टी का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

गाजियाबाद : बिहारीपूरा में चला सपा का सदस्यता अभियान,टीटू यादव बोले 2022 में बनेगी सपा सरकार

गाजियाबाद : बिहारीपूरा में चला सपा का सदस्यता अभियान,टीटू यादव बोले 2022 में बनेगी सपा सरकार

रिपोर्ट: सलिल यादव   समाजवादी पार्टी में सदस्यता अभियान के तहत विशेष बैठक टीटू यादव …

व्यापारी ही ठोकेगा भाजपाई सत्ताधारियों के ताबूत में आखिरी कील-प्रियांशु गुप्ता

व्यापारी ही ठोकेगा भाजपाई सत्ताधारियों के ताबूत में आखिरी कील: प्रियांशु गुप्ता

रिपोर्ट :सलिल यादव जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में सदस्यता अभियान के तहत विशेष बैठक जिलाध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *