नशे में धुत ट्रक चालक ने महिला को रोड पार करते वक्त रौदा,घटना स्थल पर दर्दनाक मौत
हिंदुस्तान हेडलाइंस डेस्क
राजपुर(कानपुर देहात)25अगस्त। थाना क्षेत्र के जल्लापुर सिकन्दरा गांव के सामने खेतों से पशुओं का गोबर रोड पार फेकने जा रही एक पचास वर्षीय अधेड़ महिला को सड़क पार करने के दौरान तेज़ रफ़्तार ट्रक ने रौद दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे सीओ सिकंदरा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। इधर हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने चालक सहित हिरासत में ले लिया।

मंगलवार को जल्लापुर सिकन्दरा गांव निवासी रूपरानी पाल (50)वर्ष पत्नी उदय सिंह पाल अपने पशुओं का गोबर रोड पार कर फेकने जा रही थी। उसी समय गांव के सामने मुगल सड़क पर भोगनीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंद दिया। हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। शव क्षत-विक्षत होकर मुगल सड़क पर फ़ैल गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना पर पहुंचे पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे सीओ राजाराम चौधरी कस्बा इंचार्ज महेन्द्र सिंह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतका के तीन पुत्र हैं। उसका पति खेती कर परिवार का गुजारा करता है। हादसे को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को राजपुर कस्बे से पकड़ लिया गया। कस्बा इंचार्ज महेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि ट्रक को चालक सहित हिरासत में ले लिया गया है।