महिला ने तीन बच्चों समेत गंगा नहर में लगाई छलांग
हिंदुस्तान हेडलाइंस डेस्क
नजीबाबाद : तहसील नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम भरेकी पोस्ट दूधली थाना किरतपुर महिला का नाम सुनीता उम्र 23 वर्ष पति का नाम गौरव महिला ने 3 बच्चे समेत गंगा नहर भरेकी पुल के ऊपर से गंगा नहर में छलांग लगा दी जहां गंगा नहर के आसपास कुछ व्यक्ति अपने जानवर चरा रहे थे उन्होंने महिला को रोकने का प्रयास किया लेकिन महिला ने तीनों बच्चों को लेकर नहर में छलांग लगा दी महिला की उम्र 23 वर्ष बच्चे का नाम ललित जिसकी उम्र 5 वर्ष बताई जा रही है दूसरे बच्चे का नाम दीपक जिसकी उम्र 3 वर्ष बताई जा रही है तीसरे बच्चे का नाम आकांशू जिसकी उम्र तीन माह बताई जा रही है महिला की शादी नो वर्ष पूर्व गौरव के साथ हुई थी।
नहर के करीब कुछ व्यक्तियो ने महिला को छलांग लगाते देख गंगा नहर में कूदे और बचाने का प्रयास किया जिसमें अकांशु ही मिल पाया अकांशु को नगर के पूजा अस्पताल भेजा गया लेकिन सीरियस हालत होने के कारण डॉक्टरों ने बिजनौर के लिए रेफर कर दिया जिसमें ललित दूसरा दीपक वह महिला का समाचार लिखे जाने तक कोई पता नहीं चल पाया सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल गंगा नहर पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया घटनास्थल पर पहुंचे नजीबाबाद उप जिला अधिकारी वह पुलिस क्षेत्र अधिकारी नजीबाबाद वह नायाब तहसीलदार और भी भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गए और महिला के पति से पूछताछ कर मामले की तफ्तीश में जुट गए