बंद आँखों से अखबार पढ़ दर्जनों बच्चों ने दर्षकों को किया हैरान, ‘ओक’ ऐजूकेशन का पुरुस्कार वितरण हुआ सम्पन्न

द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट :

मथुरा : ओक एजूकेषन के तत्वाधान में 8 जुलाई को आयोजित हुई ‘‘अबेकस चैम्पियनषिप’’ का परिणाम रविवार 29 जुलाई को सुबह 11 बजे से भूतेष्वर रोड स्थित होटल गणपति पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह में घोशित किया गया तथा उम्दा प्रदर्षन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन के लिए आख्या अग्रवाल और प्रांजल अग्रवाल को ‘अबेकस स्पीड चैम्पियन’’ अवार्ड मिला जबकि आंचल, आदित्य और शोभित को चैम्पियन का दर्जा मिला। आशीष, अर्नव, ज्योति, आयुश और वान्या ने ‘‘सुपर पर्फामैन्स अवार्ड’’ हासिल किया। मुख्य अतिथि मोहन स्वरुप भटिया ने सभी बच्चों को आषीर्वाद के साथ ही ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र दे कर सम्मानित किया।



इसी कार्यक्रम में अद्भुत शारीरिक व मानसिक क्षमताएँ हासिल कर चुके संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्षन भी किया। प्रणित जैन, लक्षिता गौतम, मुकुल अग्रवाल और हर्श कुमार सिंह सहित अनेकों बच्चों ने अबेकस के बूते कठिन सवालों को मौखिक हल कर दर्षकों की तालियां बटोरीं। मैमोरी क्लास के बलबूते पीरियॉडिक टेबल के अनेकों तत्वों के परमाणु क्रमांक याद कर सुनाने का कारनामा प्रषंसा चौहान ने कर दिखाया। मन्नत, चित्रांगदा, कुणाल, अजय, विजय, गजेन्द्र, प्रगति और रिनी ने मार्षल आर्ट्स के बलबूते जानलेवा हमलावरों का मुकाबला कर दिखाने की कला दिखा कर सभी को रोमांचित कर दिया।



कार्यक्रम का मुख्य आकर्शण रहे पीनियल ग्लैन्ड एक्टिवेषन के बूते आँखों पर पट्टी बाँध कर मोबाइल फोन पर संदेष पढ़ लेने, किसी भी चीज का रंग और आकृति बता देने और अखबार पढ़ लेने जैसे कारनामे दिखाने वाले गर्व, वंष, कनिश्क, वृंदा, अंबिका, प्रखर, रिशिमा, अनुश्का, नरुन, टिया, चेतस और कृशिव जैसे दर्जनों बच्चे जिनकी ज्ञानेन्द्रियां किसी भी सामान्य मनुश्य के मुकाबले कहीं अधिक सक्रिय हो चुकी हैं। इन बच्चों के कारनामे को देख कर हॉल में मौजूद सैंकड़ों दर्षक दांतों तले उंगलियां दबा गए।




इस कार्यक्रम में बच्चों के व्यक्तित्व व व्यवहार पर विषेश चर्चा भी आयोजित हुई। संस्थान की संचालिका हेमा जोषी व मुख्य प्रषिक्षक सौरभ चतुर्वेदी ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गीता जोषी, मुनेष शर्मा, रवि शर्मा, योगेश सिंह, योगेश शर्मा, आशू , ममता, शिवम, सुनील शर्मा व अदिति का विषेश योगदान रहा।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *