प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के कई मतदान केन्दों/मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान तहसील इकौना के अन्तर्गत 290-प्रा0वि0 इटौंझा का निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि बाउण्ड्री वाल का निर्माण तो कराया गया है परन्तु उसमें अभी तक गेट न लगाये जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए ग्राम पंचायत निधि से तत्काल गेट लगवाने के साथ-साथ बच्चों के अध्ययन कक्ष को सुससज्जित करने का निर्देश दिया।
तदोपरान्त 290-प्रा0वि0 मलौना खसियारी पंहुच कर वंहा पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान बच्चों से पहाड़ा गिनती सुनकर उनको दी जा रही शिक्षा के गुणवत्ता का भी जायजा लिया तथा बच्चों को पेन्सिल बाक्स देकर और अच्छे से पढ़ने के लिए उत्साहित किया। यंहा पर बच्चों द्वारा यूनीफार्म में स्कूल न आने पर उन्होने सम्बन्धित सहायक अध्यापक उमेश सिंह को स्कूली ड्रेस में बच्चों को आने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने विकासखण्ड इकौना के अन्तर्गत ग्राम सभा अकबरपुर में संचालित गौ-शाला का भी निरीक्षण किया जिस पर उन्होने वंहा पर उपस्थित ग्राम प्रधान को गौशाला को बेहतर ढंग से ऐसे ही संचालित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील इकौना के अन्तर्गत भोजपुर, शिवाजोत, बेलकर, सेमरी तरहर, नरायनजोत सहित अन्य तमाम मतदेय स्थल के मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी इकौना राजेश मिश्रा उपस्थित रहे।