वाराणसी डीजल रेल इंजन कारखाना खेलकूद संघ के तत्वावधान में सत्र 2018-19 में आयोजित अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के सभी खेलों में अंको के आधार पर टीम ‘बाज’ ओवर ऑल चैम्पियनशिप होने का गौरव प्राप्त हुआ । इसके पूर्व स्थानीय डीरेका स्टेडियम में आज दिनांक 27 मार्च को आयोजित अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ‘गजराज’ ने ‘बाज’ को पेनाल्टी शूट-आउट में 7-6 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया । फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के पश्चात् 100 मी. पुरूष एवं महिला दौड़ का भी आयोजन किया गया ।
खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि गोयल, महाप्रबंधक ने अपने सम्बोधन में कहा कि वास्तव में खेलकूद से हमारा तन और मन दोनों स्वास्थ्य रहता है । डीरेका का वातावरण भी खेलकूद के अनुकूल है। डीरेका के खिलाडि़यों ने न केवल रेलवे स्तर की प्रतियोगिताओं में डीरेका का परचम फहराया है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि गोयल, महाप्रबंधक के साथ ही साथ प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एवं प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक (अध्यक्ष/डीरेका खेलकूद संघ) द्वारा समस्त अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिताओं (तैराकी, शतरंज, एथलेटिक्स, हैण्डबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल तथा बास्केटबॉल) के विजेता व उपजेता टीमों को एवं सभी खेलों में सहयोग प्रदान करने वाले निर्णायकों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी परिषद् के सदस्यगण, खेलकूद संघ के पदाधिकारी एवं दर्शकगण उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य सामग्री प्रबंधक/आयात (महासचिव/क्रीड़ा) ने किया ।