अमेठी उनके व उनके परिवार के लिए घर है -प्रियंका

रिपोर्ट-विजय यादव

मुसाफिरखाना :अमेठी-लोकसभा चुनावों की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे वैसे अमेठी लोक सभा क्षेत्र में गर्मी के तापमान के साथ ही सियासी तापमान भी बढ़ता जा रहा है।कांग्रेस की महासचिव व् पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी अपने पूर्व के तय कार्यक्रम में बदलाव करते हुए बुधवार को अपने भाई व् कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची ।उनका काफिला जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए मुसाफिरखाना ब्लॉक की सीमा में पहुंचा तो उत्साह से लबरेज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ साथ बड़ी संख्या में आम जनमानस सडक  के किनारे खड़े होकर जगह जगह प्रियंका गांधी का स्वागत किया ,वही दूसरी तरफ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध में पर्चे भी बांटे।उनका काफिला कस्बा मुसाफिरखाना स्थित ए एच इण्टर कॉलेज पहुंचा ,जहाँ उनका बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने का कार्यक्रम पहले से तय था ।अमेठी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती है ।इसी रणनीति के तहत अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची प्रियंका गांधी ने कॉलेज परिसर के सभागार में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए क्षेत्र के नब्ज टटोली ।दोपहर करीब 01:50 बजे के करीब प्रियंका गांधी जैसे ही परिसर में दाखिल हुई तो शुरू हुआ कार्यकर्ताओं से सीधे सवाल जबाब का सिलसिला ।सबसे पहले अमेठी विधान सभा क्षेत्र भादर व् भेटुआ ब्लॉक से आए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए संगठन की नब्ज टटोलते हुए उनका कुशल क्षेम जाना ,उनकी बात को ध्यान से सुनते हुए उन्हें चुनावी टिप्स दिए ।कार्यकर्ताओं से मुखातिब प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार के साथ ही अमेठी से प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर जमकर जुबानी हमला बोला ।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अमेठी के साथ लगातार सौतेला व्यवहार करती आ रही है ।भाजपा की प्रत्यासी स्मृति ईरानी दी चार घण्टे के लिए अमेठी आती है और जुमलेबाजी कर चली जाती है ।यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान अमेठी में प्रारम्भ हुए मेगा फ़ूड पार्क व् ट्रिपल आई आई टी को बंद कर अमेठी के विकास में रोड़े अटकाए जा रहे है ।अपने पिता व् देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की यादें ताजा करते हुए कहा कि अमेठी उनके व् उनके परिवार के लिए घर है।यहां के लोगो से पारिवारिक रिश्ता हमेशा से ही रहा है।अमेठी के विकास के लिए हरसम्भव काम हुए ।कांग्रेस के कार्यकाल में क्षेत्र में विश्व स्तर के उद्योग व् कल कारखाने स्थापित करवाया।युवाओं की बेहतरी व् शिक्षा को रोजगारपरक बनाने के लिए ट्रिपल आई आई टी जैसे संस्थानों को संचालन शुरू करवाया गया ।भाजपा सरकार ने आज देश को जिस हालात में पहुंचा दिया है वहः चिंताजनक है ।नोटबन्दी व् जी एस टी जैसी गलत नीतियों से देश में बेरोजगारी बढ़ी है ,लोगों के रोजगार छीनकर उद्योगपतियों व् पुंजिपतियो का पेट भरने पर उतारू है ।दो करोड़ लोगो को सालाना रोजगार देने का आश्वासन देकर सत्ता में आई भाजपा सरकार नवजवानों से रोजगार छीन रही है ।सीमा पर आतंकवादियों को देश के बहादुर जवान मारते है और उसका श्रेय भाजपा खुद लेने पर आमादा है ।प्रियंका ने कहा राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे ,अमेठी से मेरा व् मेरे परिवार का पुराना नाता है जिसे कभी भी नही छोड़ सकती है।इस दौरान उन्होंने कार्यकताओं से कहा कांग्रेस जो कहती है वहः करके दिखाती है ।तीन राज्यो की विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आते ही कांग्रेसी सरकारों ने अपने वादों को पूरा किया जिसमें किसानों की कर्जमाफी करना अहम निर्णय रहा है ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक बूथ के घर घर जाकर लोगों से पार्टी की नीतियों व् सिद्धान्तों को जनता के बीच रखे ।कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने प्रियंका वाड्रा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।कार्यक्रम में राहुल गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ,विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ,कांग्रेस कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव राज नारायण यादव, जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र,पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी,रमन सोलंकी,ए एच इण्टर कॉलेज के प्रबंधक व् कांग्रेस नेता आशुतोष मिश्र,अमृतांशु मिश्र,ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर सिंह ,युवक कांग्र्रेस के विधान सभा अध्यक्ष जय बहादुर यादव,संजय गुप्ता,विकास यादव ,सर्वेश सिंह,गोविन्दलाल ओझा ,महेंद्र तिवारी ,राजू पंडित,मो0 नईम ,गौरीगंज ,अमेठी व् जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्रो के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष व् वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *