संतोष शर्मा की रिपोर्ट
बलिया। जनपद में अवैध रूप से बनाये जा रहे हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में गैर प्रान्तीय इनामिया हत्यारे को असलहे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मनियर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि टुकड़ा नं 2 घाघरा नदी के दियरा में अवैध शस्त्र बनाने का कारोबार हो रहा है। सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर घेराबंदी कर दी। इस दौरान मौके से पुलिस ने विमल उर्फ विमलेश सिंह पुत्र नथुनी सिंह निवासी वार्ड नं0 2 कस्बा मनियर को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से पुलिस को 315 बोर का एक तमंचा, दो अर्धनिर्मित तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हथियारों के कारोबार के संदर्भ में बताया कि वह हथियार बनाकर यूपी और बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता है। पुलिस के अनुसार आरोपी विमल ने विगत वर्ष 2018 में अपने साथियों घनश्याम उपाध्याय, गोलू तिवारी व बब्लू सिंह के साथ मिलकर 3.5 लाख रुपये की सुपारी लेकर छत्तीसगढ़ के थाना सिरमिट्टी के शंकर पासवान ( मूल निवासी बक्सर) की तमंचे से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छत्तीसगढ़, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम की घोषणा की गयी थी। पुलिस के अनुसार आरोपी विमल थाना मनियर के रजिस्टर्ड गैंग डी-32 व थाना मनियर से टाप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करनें वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनियर सुभाष चन्द्र यादव, उ0नि0 चन्द्रभानु यादव, का0 रत्नाकर सिहं, का0 अनिल सरोज, का0 धर्मेन्द्र यादव आदि शामिल है।