संतोष शर्मा की रिपोर्ट
बलिया। बलिया संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी का टिकट क्षेत्र पंचायत मुरलीछपरा अंतर्गत दोकटी निवासी एवं भदोही के भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को जैसे ही दिए जाने की सूचना भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली, वैसे ही कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। उल्लेखनीय है कि श्री मस्त मिर्जापुर- भदोही संसदीय क्षेत्र से दो बार तथा परिसीमन के बाद भदोही संसदीय क्षेत्र से 2014 के लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी हुए थे। इस बार वे अपने गृह जनपद के संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में एक बार फिर भाग्य आजमाएंगे। इसके पूर्व वर्ष 2008 में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के निधन के बाद हुए उपचुनाव में चंद्रशेखर के पुत्र सपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने भाजपा उम्मीदवार श्री मस्त को शिकस्त दे दी थी। वही मलाल उनके मन में अबतक कुरेदता रहा, जो आज बलिया संसदीय सीट पर एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि इसबार श्री मस्त भारी मतों से विजयी होंगे। वहीं टिकट पाने की जुगाड़ में आस लगाए सांसद भरत सिंह का टिकट कट जाने पर उनके समर्थकों में मायूसी छा गई। मंगलवार को दोपहर तक सांसद भरत सिंह के आवास विकास कालौनी स्थित आवास पर जहां समर्थकों की भारी भीड़ बनी रहती थी और उनका दावा था कि एक बार फिर उन्हें भाजपा का टिकट दिया जाएगा, लेकिन दोपहर बाद जैसे ही भाजपा की सूची जारी हुई और उसमें भरत सिंह के स्थान पर वीरेंद्र सिंह का नाम सामने आ जाने पर कार्यकर्ताओं में न केवल मायूसी छा गई, बल्कि वे उनके आवास से खिसकने लगे।