धानापुर पुलिस ने पकडे दो शातिर चोर,सामान बरामद

 

चन्दौली पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में मंगलवार को थाना प्रभारी धानापुर अकलेश सिंह द्वारा *मु0अ0स0 67/18 धारा 380/411/414 IPC* का सफल अनावरण करते हुए उक्त अभियोग में चोरी किये गये सामान को बरामद करते हुए 02 शातिर चोर को रामरजा चौराहे से गिरफ्तार किया। उक्त अभियुक्तों द्वारा ग्राम बउरहवा बाबा कस्बा धानापुर की दुकान में चोरी की गयी थी जिस सम्बन्ध में थाना धानापुर पर अभियोग पंजीकृत कर चोरों को पकडने का प्रयास किया जा रहा था तथा थाना प्रभारी धानापुर द्वारा अभियुक्तों 1.इमरान खाँ 2.रमेश खरवार निवासीगण धानापुर को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की गयी ।

*अभियुक्तों का विवरणः-*

1.इमरान खाँ पुत्र स्व0 अबुलैश खाँ निवासी कस्वा धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली ।

2. रमेश खरवार पुत्र स्व0 राजकुँवर खरवार निवासी उपरोक्त ।

*बरामद सामान का विवरणः-*

LED टी0वी0 एक अदद , चोरी गया किराना सामान , 2000 रु0 नकद

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में*

1. निरीक्षक अकलेश सिंह थाना प्रभारी धानापुर जनपद चन्दौली ।

2. उ0नि0 गंगा प्रसाद यादव थाना धानापुर जनपद चन्दौली ।

3. उ0नि0 अजय कुमार यादव थाना धानापुर जनपद चन्दौली ।

4. का0 अनुज कुमार सिंह थाना धानापुर शामिल रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *