रिपोर्ट— इमरान खान
बलिया। जनपद के नगरा मार्ग पर एकइल चटृी के समीप रविवार की रात असंतुलित होकर बाइक पलटने से बाइक पार सवाल तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गये। राहगिरों की मदद से सभी घायलों का जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है। बताया जाता है कि मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे नगर के मोहल्ला मिल्की निवासी सपा के युवा नेता जितेश कुमार वर्मा (28) पुत्र दिनेश वर्मा अपने दोस्त शैलेश गुप्त(26) पुत्र वीरेंद्र गुप्त व रमेश राय (25) पुत्र प्रभुनाथ राय निवासीगण ग्राम चेतनकिशोर तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर रविवार की रात नगरा थाना क्षेत्र के डिहवा गांव में तिलक के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। वे जैसे ही एकइल चट्टी के समीप पहुंचे कि उनकी बाइक असन्तुलित हो कर अचानक पलट गई।जिससे तीनों सड़क पर गिर कर बुरी तरह से जख्मी हो गए।
दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा राहगीरों ने फोन द्वारा जितेश के परिवार वालों को सूचना दिया। सूचना पा कर निजी साधन लेकर मौके पर पहुंचे परिवार वाले तीनों घायलों को लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति खराब देख कर डॉक्टर ने शैलेश गुप्त व रमेश राय को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।