सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया बाजपेयी जी का जन्म दिवस

गरीबो को बाटे गए फल और कम्बल

अमित गुप्ता की रिपोर्ट

दुद्धी -सोनभद्र आज 25 दिसंबर को दुद्धी मण्डल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय  अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्मदिवस “सुशाशन दिवस” के रूप में दुद्धी तहसील प्रांगण में मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्यअतिथि,बिपिन बिहारी एड0(जिलामहामंत्री),ने सर्वप्रथम श्री बाजपेयी जी के चित्र पे माल्यर्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम की शुरुआत की,कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज सिंह बबलु(मण्डल अध्यक्ष दुद्धी)ने की।इस दौरान सभा को संबोधित करते हुये ),नंदलाल अग्रहरी जी,सुरेन्द अग्रहरी(पूर्व जिलामहामंत्री व D.C.F चेयरमैन),अंजनी पांडे(विस्तारक दुद्धी विधानसभा),मनोज मिश्रा(जिला कार्यसमिति सदस्य),शेषमणि चौबे,दिलीप पांडे(मण्डल उपाध्यक्ष),ने कहा कि श्री बाजपेयी जी भारत देश के दशवें प्रधानमंत्री के साथ-साथ हिंदी कवि पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे और भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे तथा 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे है और उन्होंने अपने देश के सुरक्षा,तथा विकास के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया

आज उन्हें नमन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने श्री बाजपेयी जी के नाम पे 100 रुपये का सिक्का भारत वासियों को समर्पित किया है।इस दौरान लगभग 200 गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया।मंच संचालन राकेश केशरी बल्लू,सूबेश मौर्या(मण्डल महामंत्री),ने किया।कार्यक्रम में मुख्यरूप से,सुरेन्द्र सिंह(वरिष्ठ भाजपा नेता),संजू तिवारी जी,ओमप्रकाश मिश्रा(जिला उपाध्यक्ष भाजयूमो),विक्रमजीत सिंह,दीपक शाह(मण्डल उपाध्यक्ष),मोनू सिंह(सेक्टर अध्यक्ष दुद्धी),गोरखनाथ अग्रहरी,राफे खान(मण्डल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा),सुमित सोनी(मण्डल अध्यक्ष भाजयूमो),भोलू जायसवाल,आदर्श जायसवाल,सोनू जायसवाल(मण्डल सहसंयोजक आई0टी0)मनीष जायसवाल(मण्डल संयोजक आई0टी),अंशुमान रॉय(भाजपा युवा नेता),अनुरोध गुप्ता(सेक्टर संयोजक I.T),हितेश चौबे,पंकज गोस्वामी,धनंजय रावत(मण्डल मंत्री),राकेश गुप्ता(मण्डल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा),अजय गुप्ता(क्रय विक्रय),अरुण  साहनी(सेक्टर संयोजक),चिंटू सोनी(भाजयूमो),हेमन्त अग्रहरी,सहित दुद्धी मण्डल के सम्मानित कार्यकर्ता सहित नगरवासी मौजूद रहे।।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *