रिपोर्ट प्रवीण मिश्रा
श्रावस्ती।जिलानिर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने विकास खंड जमुनहा के अंतर्गत कई मतदेय स्थलों का सघन भ्रमण कर भारत निर्वाचन आयोग प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ की उपस्थिति में छूटे हुए मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावलियों में जोड़ने से संबंधित विशेष कैम्प का जायजा लिया तथा कई शिथिल बीएलओ को उन्होंने फटकार लगाते हुए ढंग से कार्य करने की नसीहत भी दी , इसके अलावा उन्होंने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को भी शुद्ध रूप से निर्वाचक नामावलियों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया ।
जिला मजिस्ट्रेट ने क्रमशः मतदेय स्थल कथरामाफी , बीरगंज , शिकारी चैड़ा , बैजनाथपुर , लाल बहादुर शास्त्री कृषि इंटरकालेज का जायजा लेने के उपरांत तहसील जमुनहा में जाकर चल रहे निर्वाचक नामावली फीडिंग का जायजा लिया ।उक्त निरीक्षणों के दौरान उपजिलाधिकारी मया शंकर यादव उपस्थित रहे ।