रिपोर्ट प्रवीण मिश्रा के साथ अनिल सोनी
श्रावस्ती । पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीo रामo अपर पुलिस अधीक्षक व डा0 जंग बहादुर यादव क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक श्री राहुल सिंह यादव थाना सिरसिया श्रावस्ती मय हमराही टीम के देखभाल क्षेत्र रोकथाम अपराध व रोकथाम अवैध शराब मे मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना स्थानीय का एचएस 34 ए फूलकरन पुत्र राम वचन निवासी टंग पसरी थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती एक अदद नाजायज चाकू के साथ जा रहा है जिसे गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 37/2019 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः
1- फूलकरन पुत्र राम वचन निवासी टंगपसरी थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी टीम
1- प्रभारी निरीक्षक श्री राहुल सिंह यादव2- उ0नि0 श्री राजमन यादव3-उ0नि0 श्री द्वारिका प्रसाद प्रजापति4- रिक्रूट आरक्षी संतोष कुमार यादव।