जनमोर्चा पृथक राज्य के लिए हिंसात्मक आन्दोलन का पक्षधर नहीं-हरबंश पटेल पूर्वांचली

 

 

बुद्धि शुद्धि हवन के साथ दो दिवसीय भूख हड़ताल का समापन

 

सकलडीहा चन्दौली । पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश पटेल पूर्वांचली ने कहा कि जनमोर्चा पृथक राज्य के लिए हिंसक आंदोलन का पक्षधर नहीं है। गांधीवादी तरीके से पूर्वांचल राज्य की लड़ाई जीती जाएगी। अलग राज्य के मुद्दे पर पूर्वांचल के सांसदों व विधायकों को चुप्पी तोड़ने की जरूरत है। पूर्वांचल की जनता उनका जवाब जान कर सवाल पूछना चाहती है। श्री पटेल गुरुवार को सकलडीहा रेलवे स्टेशन स्थित सेनानी स्मारक परिसर बठ्ठी में आयोजित दो दिवसीय भूख हड़ताल के समापन अवसर पर बुद्धि-शुद्धि हवन के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्वांचल की जनता का आह्वान किया कि पूर्वांचल के समग्र विकास के लिए आगे आएं। इस मौके पर संरक्षक चंद्र भूषण मिश्र कौशिक ने कहा कि अलग बजट और अलग नीति के बगैर पूर्वांचल के विकास की बातें करना बेमानी होगा। कहा-पृथक राज्य के लिए सतत संघर्ष करना पड़ेगा, तभी राज्य की लड़ाई जीती जा सकती है। इस अवसर पर जनमोर्चा के प्रदेश सचिव एडवोकेट नितिन तिवारी ने कहा कि 71 सालों से बदहाल पूर्वांचल के लिए हमें मिलजुलकर काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही लखनऊ में प्रदर्शन कर पूर्वांचल राज्य की मांग रखी जायेगी। भूख हड़ताल के समापन मौके पर बुद्धि-शुद्धि हवन कर पूर्वांचल की खुशहाली तथा राज्य बनाने हेतु प्रेरणा देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया । अंत में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन तहसील के सक्षम के न पहुँचने पर शुक्रवार को उनके दफ्तर में देने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर आर्यन सिंह, रामकुमार भारती, रमाशंकर तिवारी, मोहम्मद अलीम, डीएस खरवार, उदय कुमार राय, कृष्णा सिंह, आलोक सिंह, आरबी रावत, आलोक सिंह, गुड्डू, राहुल विश्वकर्मा, बबलू पाल,सोहन भारती आदि लोग मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *