यूपी : 400 शातिर बदमाशों ने अपराध छोड़ने की ली शपथ, पुलिस का मानवीय चेहरा देख हुए भावुक

संभल : यूपी में योगी सरकार के निर्देश पर पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे ताबड़तोड़ अभियान का असर देखने को मिल रहा है। बेखौफ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश अब कानून व्यवस्था के डर से थर-थर काँप रहे है। जी हां बदमाशों में पुलिस का किस कदर खौफ है ?इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 400 शातिर हिस्ट्रीशीटर ने अपराध को तौबा कहकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की शपथ ली है।

हम बात कर रहे हैं यूपी के जनपद संभल की, जहां 400 शातिर हिस्ट्रीशीटर ने अपराध का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की शपथ ली है। संभल के एसपी यमुना प्रसाद द्वारा बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का यह सकारात्मक असर कहा जा सकता है। अपराध कभी नहीं करने की ठानकर 400 से ज्यादा हिस्ट्रीशीटर बदमाश खुद पुलिस लाइन पहुंचे और भविष्य में अपराध न करने की शपथ ली।

दरअसल, यूपी के संभल जनपद में 6 महीने पहले तक अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं था, लेकिन एसपी यमुना प्रसाद के कमान संभालने के बाद ही पुलिस ने आपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए और क्राइम को कंट्रोल किया। क्राइम कंट्रोल करने के बाद उन्होंने बदमाशों को अपराध छोड़कर मुख्य धारा में जोड़ने की कोशिशें तेज की।

लगातार हो रहे एनकांउटर और पुलिस की कार्रवाई से घबराए बदमाश अपराध छोड़ने पर मजबूर हो गए। इसलिए जनपद के लगभग 400 से अधिक हिस्ट्रीशीटर बदमाश खुद चलकर संभल जिले की पुलिस लाइन पहुंच गए। पुलिस लाइन में इन हिस्ट्री शीटर बदमाशों के लिए पुलिस ने भी बाकायदा पंडाल लगाकर पुलिस के आला अफसरों के साथ संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया।

संवाद गोष्ठी में एसपी यमुना प्रशाद ने सभी हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को अपराध का रास्ता छोड़ने के लिए प्रेरित किया, तो कई हिस्ट्रीशीटर पुलिस का यह मानवीय चेहरा देख भावुक भी हो गए। कई बदमाशों ने एसपी के पास आकर भविष्य में अपराध न करने की तौबा करने लगे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *