सूरजपाल यादव की रिपोर्ट
मुम्बई । मुम्बई में पहली बार मराठी समाज ने उत्तर भारतीय व्यक्ति अमरनाथ यादव का जोरदार न सिर्फ जन्मदिन मनाया बल्कि सैकड़ों गरीबों को कम्बल और जरूरत की चीजें भी बांटी गई। इससे भी खास बात यह रही कि स्थानीय शिवसेना विधायक सुनील प्रभु पूरे समय कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक सीताराम मिस्त्री ने बताया कि अमरनाथ यादव के जन्मदिन पर गोरेगांव संतोष नगर में 100 विधवाओं तथा 400 वरिष्ठ नागरिकों को कम्बल और अन्य जरूरत की चीजें बांटी गई ।
कार्यक्रम की सफलता के लिए नागेश मोरे , प्रकाश परब , नरेंद्र दल्वी , बबन कदम , संतोष मोरे , संतोष सावंत , अनंत मोरे , अप्पा साहब मोरे ,सुनील तले , संदीप जाधव , आनंद परब , संपत उत्तेकर आदि का काफी योगदान रहा।