बिजली न आने से आम जनमानस सहित किसान परेसान

 

 

श्रीनिवास सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ बंथरा आज जहां केंद्र व प्रदेश की सरकारें शहरों में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी अधिकतम समय सीमा तक विद्युत की आपूर्ति करने के तमाम दावे कर रही है । व समय-समय पर अपनी सभाओं में इसका श्रेय लेकर अपनी पीठ भी थपथपा रही है । परंतु हकीकत क्या है, यह तो धरातल पर आ कर ही पता लगता है । ताजा मामला राजधानी के विद्युत वितरण खंड शेष प्रथम के गहरू उप केंद्र से पोषित होने वाले हरौनी फीडर समेत सभी फीडरों का है । जहाँ की बिजली  बीते गुरुवार शाम को बंद होने के लगभग 12 घंटे के बाद ही चालू हो पाई । जिससे भीषण गर्मी में तमाम ग्रामवासी तो परेशान हुए ही साथ ही धान की रोपाई का मौसम होने के कारण किसान भी परेशान हुए व लाइट आने का इंतजार करते रहे । बात अगर शहरी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति की लाइनों कि की जाए तो वहां पर तो तार व खंभे नियमित रूप से बदले जाते हैं । परंतु  ग्रामीण इलाकों में  जिन  खंभों व तारों के सहारे  विद्युत आपूर्ति की जाती है  वह  कई वर्ष  पुराने ही लगे हैं जोकि बहुत ही जर्जर  व जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं । तारों की हालत तो यह है कि  एक ही खंबे के बीच में  कई टुकड़ों को जोड़कर सप्लाई जारी की जाती है  । परंतु  विद्युत विभाग  इन खंभों व तारों  को बदलने की ओर कतई ध्यान नहीं दे रहा । किन्तु समय-समय पर  उपभोक्ताओं  से वसूली  व  उनको विद्युत  कनेक्शन का विच्छेदन करने की धमकी अवश्य देता रहता है । इस संबंध में जब उपखंड अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उपखंड में आने वाली 33,000 केवी की सप्लाई में खराबी आ जाने के कारण उपखंड से पोषित होने वाले फीडरों की आपूर्ति में बाधा हुई ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *