विद्युत मजदूर संघ ने बैठक कर विभाग को चेताया,मांग पूरी नही हुई तो होगा आन्दोलन

 

जे.पी. यादव की रिपोर्ट

जौनपुर। उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ जौनपुर इकाई द्वारा शुक्रवार को बिजली कर्मियों की एक अहम बैठक हुईं। मंडल अध्यक्ष विश्राम मौर्या की अध्यक्षता मेँ शिव मंदिर 132 केवी हाइडिल हुसैनाबाद मेँ हुईं।  बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष संजय यादव ने किया। बैठक मेँ कर्मचारियो में व्याप्त समस्याओ पर विस्तार से चर्चा हुईं। जिसमे निकल कर आया कि कारपोरेशन के आदेशों व संगठन तथा अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण जौनपुर के बीच हुये लिखित समझौते के सात माह बीत जाने के बाद भी अभी तक निविदा कर्मियों  का मासिक भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से कुशल श्रमिको को 8025व श्रमिकों को 6512 रुपए.न करकें चार हजार  से पाँच हजार रुपए कैश व चेक के माध्यम से दो दो माह साथ में दिया जा रहा है। उपकेंद्र पर रात्रि को चौकीदारों को व्यवस्था भी अभी तक नही किया गया न ही रेगुलर कर्मचारियो का C P F स्लिप दिया जा रहा है। जिससे नाराज बिजली कर्मचारियो ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण जौनपुर को संगठन के माध्यम से नोटिस दिया कि उक्त समस्याओ निस्तारण सात अगस्त तक नही किया गया तों आठ अगस्त को कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग व आपकी होगी।

 

बैठक में मुख्यरूप से रवींद्र सिंह,गिरीश यादव,आलोककुमार,लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा,

दिनेशयादव,त्रिभुवन सिंह,रणबहादुर इत्यादि ने बैठक को संबोधित किया। बैठक में विनोद यादव, सतीश मौर्य,फूलचंद पाल,मो.शहयार,शैलेष मौर्य, अभिषेक यादव,महेंद्र पटेल,कमलेश यादव,विद्यासागर गुप्ता,रितेश कुमार,पतिराम,अखिलेश यादव समेत लोग उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *