बचाने आई माँ को भी दबंग ने पीटा
राघवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ निगोहां के बीरसिंह पुर गांव में एक कक्षा चार के छात्र ने गांव के ही एक दबंग युवक की बेगार नही की तो ईंट पत्थर मार कर उसका सर फोड़ दिया। बचाने दौड़ी मां को भी पीट दिया। पीड़ित मां अपने बेटे को लेकर निगोहां थाने पहुँची जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल बेटे को उपचार के लिए सीएचसी भेजा।बीरसिंह पुर के मजरे चंन्दी खेडा गांव की रहने वाली संगीता ने बताया कि उनका 9 वर्षिय बेटा मुकेश कक्षा 4 का छात्र है । मंगलवार को वह स्कूल में छुट्टी होने के चलते अपने खेत की ओर गया हुआ था जहां से वह वापस लौट रहा था तभी गांव के रास्ते मे घर से कुछ दूरी पर गांव के रहने वाले बिपिन उसे जबरन अपने साथ ले जाकर खेत मे काम कराने की बात कहकर ले जाने लगा इस पर बेटे के विरोध करने पर उसकी पिटाई करने लगा शोर मचाने पर जब वह दौड़ी तो आरोपित एक पत्थर से उसके बेटे के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह खून से लथपथ हो गया। आरोप है कि बचाने दौड़ी मां को भी पीट दिया और मौके से भाग निकला। एसओ जगदीश पाण्डेय ने बताया कि बच्चे को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है। मां द्वारा दी गयी तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश कर रहें है।