राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : सोमवार रात निगोहां के मंगटाइया गांव में एक पुराने लगभग 30 फिट गहरे कुएं में एक आवरा जानवर जा गिरा यह देख ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास करने लगे। आसपास के सैकड़ों ग्रामीण इखट्टा हो गए काफी देर मशक्कत की किन्तु कामयाब नही हो सके जिसके बाद मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना देकर फिर से निकालने का प्रयास शुरू किया जहां कई घण्टो के मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित निकाला। वही इसकी सूचना पर निगोहां पुलिस व फायर सर्विश भी मौके पर मौजूद रही।
मंगटाइया गांव के प्रेम, रामभगत सिंह, विष्णु दत्त द्विवेदी, विनोद भारती, गुड्डन यादव , संतलाल कनौजिया ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे गांव की एक चक्की के पास एक 30 फिट पुराने गहरे कुएं में अचानक एक आवरा सांड गिर गया। जिसे निकालने के लिए वह लोग रात में कई घंटों तक प्रयास करते रहे लेकिन असफल रहे जिसके बाद
मंगलवार सुबह उन लोगो ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना देकर फिर से निकालने का प्रयास करने लगे। जहां लगभग 3 घन्टे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित निकाल लिया गया।वही सूचना पर निगोहां पुलिस व फायर सर्विश भी मौके पर पहुंची।