नई दिल्ली : फिल्म जगत (Bollywood News) से एक के बाद एक लगातार बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। सलमान खान (Salman Khan) और आसिन (Asin) की फिल्म रेड्डी अगर आपने देखी होगी, तो आपको छोटे अमर चौधरी का किरदार याद होगा। फिल्म में छोटे अमर चौधरी का किरदार अभिनेता मोहित बघेल (Mohit Baghel) ने निभाया था, जिसकी आज मौत हो गई। वो महज़ 27 साल के थे। बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। लेखक-निर्देशक राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) ने बताया कि मोहित अपने गृहनगर मथुरा (Mathura) में थे और वहीं शनिवार सुबह को उनका निधन हो गया। मोहित बघेल के निधन से उनके प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है और लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

मोहित बघेल की मौत की जानकारी देते हुए निर्देशक और लेखर राज शांडिल्य ने बताया कि एक्टर ने शनिवार सुबह अपने होमटाउन यानी मथुरा में आखिरी सांस ली। उन्होंने यह भी कहा कि वो बहुत जल्दी चला गया। उसका पिछले 6 महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। मैंने उससे 15 मई को बात की थी और उस वक्त वो ठीक थी, उसने ठीक होना शुरू कर दिया था। वो अपने माता-पिता और बड़े भाई के साथ मथुरा में था।
बता दें कि मोहित ने फिल्म ‘इक्कीस तोपों की सलामी’ और ‘गली गली चोर है’ में भी काम किया था। वहीं, जल्द ही वो फिल्म बंटी और बबली-2 में नज़र आने वाले थे, जिसकी शूटिंग जनवरी में शुरू हो गई थी। मोहित के निधन पर एक्ट्रेस परणिति चोपड़ा ने भी दुःख जाहिर किया है। बता दें कि परणिति ने मोहित के साथ जबरिया जोड़ी में काम कि (Parineeti Chopra) या था।