बिहार शरीफ नालंदा : समस्त स्वास्थ्य संविदा कर्मी अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 4 दिनों से लगातार सामूहिक हड़ताल पर हैं ।

बिहार शरीफ नालंदा से मोहम्मद आफताब की रिपोर्ट :   

बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ नालंदा के आवाहन पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला स्तर से लेकर स्वास्थ्य उप केंद्र स्तर तक के समस्त स्वास्थ्य संविदा कर्मी अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 4 दिनों से लगातार सामूहिक हड़ताल पर हैं । हड़तालियों ने राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रति काफी आक्रोश दिखाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। हड़तालियों ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना के तुगलकी एवं दमनकारी फरमान संख्या 4906 के छायाप्रति को आज सभी संविदा कर्मियों ने सामूहिक रुप से जलाने का काम करते हुए अपना विरोध प्रकट किया। कर्मियों की हड़ताल पर रहने से जिला अंतर्गत ओपीडी, टीका करण, प्रशव ,जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों के प्रोत्साहन राशि के भुगतान पर काफी असर भी देखा गया है ।हड़ताल को संबोधित करते हुए निर्मल आंनद ने कहा कि सरकार में दम नहीं है कि वह हम सभी में से किसी की भी संविदा को समाप्त करें । सरकार को चाहिए कि दमनकारी नीति एवं लोकतंत्र में अपना हक मांगने के खिलाफ उनके द्वारा दबाने का प्रयास एवं लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास करने वाले आदेश के विरोध में अभिलंब हस्तक्षेप करें अन्यथा हम लोग का यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगा। अगर समय रहते हमारी मांगों पूरी नहीं होती है तो हम लोग आने वाले समय में सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठे का काम करेंगे। इस मौके पर डॉक्टर सत्य रंजन प्रसाद डॉ संजय कुमार कमल कुमार सिंह शशि शंकर सरिता रानी मनोज कुमार कंचन कुमारी रीना कुमारी ओम प्रकाश कुणाल शाही प्रमोद कुमार मुकेश कुमार निभा कुमारी अर्चना कुमारी राहुल कुमार हड़तालकर्मी मौजूद थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *