बिहार शरीफ नालंदा जिले में फर्जी शिक्षण संस्थान खोलकर सैकड़ो छात्र छात्राओं से लाखों रुपए की ठगी

बिहार शरीफ नालंदा से मोहम्मद आफताब की रिपोर्ट :   

नालंदा जिले में फर्जी शिक्षण संस्थान खोलकर सैकड़ो छात्र छात्राओं से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला उजागर हुआ है । जब छात्रों को ठगी का पता चला तो संस्थान पहुँच कर जमकर हंगामा किया । ठगी के शिकार हुए छात्रों ने बताया कि बिहार थाना इलाके के डाक बंगला मोड़ में SMF ग्रुप ऑफ इंडिया के नाम से फर्जी शिक्षण संस्थान खोल कर पिछले 4 महीने से आईटीआई  , एएनएम , जीएनएम सहित अन्य वोकेशनल कोर्स कराने के नाम पर एक एक छात्रों से 20 हजार से 40 हजार रुपए की वसूली की गयी । दो दिनों पूर्व संस्थान के अध्य्क्ष सिकंदर कुमार को पुलिस फर्जी सर्टिफिकेट मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि उसका दूसरा भाई जो संस्थान में सचिव के पद पर है वह फरार चल रहा है । उसके बाद संस्थान के निदेशक ने छात्र छात्राओं को बताया कि यह संस्थान पूरी तरह फर्जी है आप लोगों के साथ ठगी हुआ है और संस्थान को बंद कर दिया गया है ।निदेशक द्वारा उक्त बात बताए जाने के बाद मिली भगत का आरोप लगा कर छात्रों ने हंगामा शुरु कर अपने रुपए की मांग  करने लगे । हंगमा की सूचना मिलते ही बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुँची और छात्रों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर आक्रोशित छात्र शांत हुए । वहीं संस्थान के निदेशक भरत कश्यप ने बताया कि पिछले कुछ माह से वे यहाँ नही रह रहे थे इसी का फायदा उठाकर सैकड़ो छात्रों से ठगी किया गया है । पुलिस ने छात्रों के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गयी है।।मगर सबसे बड़ा सवाल यह है कि शिक्षा के नाम पर किए गए इस फर्जीवाड़े से जहाँ बेरोजगार छात्रों का मोटी रकम गया वहीं उनका भविष्य भी वर्वाद हुआ । इसके लिए आखिर जिम्मेवार कौन है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *