पटना भारतीय प्रेस परिषद की दो दिवसीय जांच समिति की बैठक परिषद के चेयरमैन न्यायमूर्ति चन्द्रमौली कुमार प्रसाद जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।परिषद की दो दिवसीय बैठक के दौरान बिहार व पड़ोसी राज्यों से मिली मीडिया से सम्बन्धित शिकायतों/प्रकरणों की सुनवाई की गयी।बैठक में परिषद की सचिव अनुपमा भटनागर, सदस्य सी.के.नायर,बी.एस.जम्मू,राकेश शर्मा,श्याम सिंह पंवार,रजा हुसैन रिजवी,ओम प्रकाश खेमकर्णी तथा जय शंकर गुप्ता मौजूद रहे।
