चन्दौली पुलिस अधीक्षक द्वारा बुद्धवार को सभागार कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि 23मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना मंडी समिति चन्दौली में की जाएगी, जिसमें कडी सुरक्षा,व्यवस्था का प्रबन्ध किया गया है। अधिकृत अधिकारी को छोडकर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल या फिर किसी भी प्रकार के कम्युनिकेशन सामग्री को मतगणना स्थल पर ले जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। किसी प्रकार की अफवाह फैलाने या फिर सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित करनें वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के साथ ही एन0एस0ए0/गैंगस्टर में भी कार्यवाही की जाएगी। जनपद मुख्यालय स्थित कार्यालय में स्थापित सोशल मीडिया सेल लगातार ऐसी भ्रामक संदेशों व सूचनाओं पर लगातार सतर्क दृष्टि से निगरानी कर रहा है तथा साइबर सेल को भी इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहाकि मतगणना स्थल व उसके आस-पास सुरक्षा चक्र चाक चौबन्द हैं जिसमें मतगणना स्थल के सम्पूर्ण प्रभारी अ0पु0अ0 चन्दौली होंगे, अन्दर की अन्य व्यवस्थाओं हेतु एक अ0पु0अ0, एक क्षेत्राधिकारी, सात इंस्पेक्टर, चौदह उ0नि0, सहित एक सौ आठ आरक्षी प्रत्येक पालियों में तैनात किये गये हैं तथा मंडी समिति के गेट नं0 एक पर एक क्षेत्राधिकारी, चार थाना प्रभारी, एक उ0नि0, चौआलिस आरक्षी के साथ एक प्लाटून पी0ए0सी0, एक प्लाटून सी0पी0एम0एफ0 व दो स्ट्राइकिगं टीम(प्रत्येक में एक उ0नि0 दस आरक्षी) मौजूद रहेंगे। गेट नं0 दो पर तीन थाना प्रभारी, तीन उ0नि0, तैतीस आरक्षी व एक प्लाटून पी0ए0सी0, एक प्लाटून सी0पी0एम0एफ0 व दो स्ट्राइकिगं टीम मौजूद रहेगी। मतगणना टेबलो पर एक क्षेत्राधिकारी जो प्रभारी होंगे, सात इंस्पेक्टर, चौदह उ0नि0, व 108 आरक्षी की ड्यूटी लगायी गयी है। मंडी समिति के सामने स्थित बाग में एक क्षेत्राधिकार, एक थाना प्रभारी, दो उ0नि0, बारह मु0आरक्षी/आरक्षी के साथ एक प्लाटून पी0ए0सी0 व एक प्लाटून सी0पी0एम0एफ0 तथा एक स्ट्राइकिगं टीम मौजूद रहेगी। बनाये गये दोनों पार्किंग स्थल पर दो थाना प्रभारी, छ: उ0नि0, चौतीस आरक्षी मौजूद रहेंगे। बैरियरों पर तीन थाना प्रभारी, छ: उ0नि0, चौआलिस आरक्षी सहित यातायात पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। पुलिस लाइन में पर्याप्त पी0ए0सी0 व पुलिस बल के साथ क्यू0आर0टी0 टीम किसी प्रकार की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुचने हेतु तैयारी हालत में रहेगी। इसके साथ ही जनपद के प्रत्येक थानों पर एक उ0नि0 के साथ 10-10 आरक्षी कलस्टर मोबाइल से क्षेत्र में भ्रमण पर रहेंगे तथा सतर्क दृष्टि रखेंगे। 50 से अधिक की संख्या में सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों, क्षेत्रों सहित मतगणना स्थल के आस-पास अराजक व शरारती तत्वों पर अपनी नजर रखेंगे जो किसी भी प्रकार की सूचना को सीधे पुलिस अधीक्षक चन्दौली से साझा करेंगे। पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने कहा कि जनपद चन्दौली पुलिस व प्रशासन द्वारा कडी मेहनत व परिश्रम से चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न कराया गया है, जिसमें किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होंने दिया जाएगा यदि किसी के भी द्वारा मतगणना प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न होने में बाधा उत्पन्न की गयी तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी वो चाहे जो भी हो।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …