चन्दौली जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने जनपद में चल रहे मतदान के दिन यानि दिनांक 19 मई, 2019 को सखी बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आदर्श मतदान केंद्र नई बाजार, प्राथमिक विद्यालय सरैया, नेशनल इण्टर कालेज सैयदराजा, जूनियर हाईस्कूल कल्याणपुर, प्राथमिक विद्यालय बलारपुर सहित अन्य मतदान केंद्र की निरीक्षण किया। उन्होनें सखी बूथों एवं माॅडल बूथों का भम्रण कर वहाॅ पर की गयी व्यवस्था को देखा इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण लगातार कर जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान सम्पन्न हो इसके लिए निरन्तर भम्रण कर मतदाताओं से मिल मतदान स्थल पर किसी प्रकार की समस्या आये तो तत्काल अवगत कराने के लिऐ लोगों से कहते दिखे। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेटों/जोनल मजिस्ट्रोटों से समय-समय पर उनके जोनवार मतदान की स्थिति का जायजा लिया गया। इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को मतदान केन्द्रों पर मतदान सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी लोगों ने ली। मतदाताओं से द्वय अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्र पर मतदान निष्पक्ष चल रहा है इसकी जानकारी ली कहा कि मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान में यदि किसी प्रकार की दिक्कत आये तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराये ताकि कम से कम समय पर मतदान स्थल पर पहुॅच शरारती लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जा सके।
श्री चहल ने बताया कि जनपद में पिछले लोकसभा के अपेक्षा इसबार अधिक मतदान हुआ है लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया इसके लिये जनपद के लोगों को धन्यवाद किया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 60.22 प्रतिशत इस बार रहा।