लोकपति सिंह की रिपोर्ट
सैदूपुर चन्दौली क्षेत्र के बरहुआं गांव स्थित मृत्युंजय पांडेय महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को परीक्षा के दौरान कॉलेज के बाहर खड़ी 5 बाइक की डिग्गी का ताला तोड़कर उच्चको ने परीक्षार्थियों के हजारों रुपए और आवश्यक कागजात उड़ा दिए। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है क्षेत्र में लगातार चोरी और छिनैती की बढ़ रही घटनाओं से लोगों में भय की कॉफी स्थिति बनी हुई है ऐसी घटनाएं काफी मात्रा में बढ़ गई है जिससे प्रशासन द्वारा कार्रवाई नही किये जाने से चोरो एवं उचक्कों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं राहगीरों एवं आम जनों में दहशत व्याप्त है। पुलिसिया कार्रवाई ना होने से चोर उचक्के निर्भीक होकर एक के बाद एक घटना को अंजाम देते जा रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर की पाली में मृत्युंजय पांडेय महिला महाविद्यालय के गेट के बाहर अपनी बाइक खड़ा कर परीक्षार्थी कक्षा में परीक्षा देने जब चले गए और परीक्षा शुरू होने के बाद बाहर सुनसान देख मौके का लाभ उठाते हुए उचक्के एक के बाद एक करके कुल पांच बाइक के डिगियों का ताला तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपए नगदी और आवश्यक कागजात उड़ा ले गए।
मृत्युंजय पांडेय महिला महाविद्यालय के प्रबंधक चंद्रशेखर पांडेय का आरोप है कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर परीक्षा कराए जाने हेतु चकिया कोतवाली से पुलिस कर्मियों की मांग की गई थी। लेकिन उन्होंने बात को अनसुना करते हुए स्वयं व्यवस्था देख लिए जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। जबकि इसके पूर्व बीते एक माह के अंदर साइकिल से चलकर घर जा रहे कई राहगीरों की स्मार्टफोन मोबाइल उचक्के छीन कर चंपत हो गए। वहीं किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर के कर्मचारी महेंद्र खरवार के सरैया गांव के समीप खड़े बाइक से दिनदहाड़े डिग्गी का लॉक तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपए लेकर चंपत हो गए थे। इस तरह की आए दिन घटना होती जा रही है। इस तरह की घटनाओं पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही ना किए जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।