रिपोर्ट- वागीश कुमार
सुलतानपुर केएनआईपीएसएस एवं केएनआईएमटी के डीएलएड 2018-2019 के प्रशिक्षुओं द्वारा स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम अशोक कुमार एवं महेंद्र कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ। समापन समारोह में कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ बिहारी सिंह , डॉ महेश प्रसाद, डॉ रत्नेश सिंह ,अवधेश सिंह एवं डॉ अनुपम अग्रवाल आदि सभी के द्वारा प्रशिक्षुओं के कार्यक्रमों का अवलोकन किया गया एवं प्रशिक्षुओं द्वारा मनमोहक तंबू, स्वादिष्ट व्यंजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर बी.एड. प्रवक्ता डॉ उमाशंकर सिंह ने कहा कि कम संसाधन और विषम परिस्थितियों में समूह के साथ जीने का उत्तम तरीका सिखाता है स्काउट गाइड। कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा सिंह, प्रदीप सिंह, विपिन सिंह, राम प्रताप शर्मा, डॉ हरी नारायण तिवारी, पवन, नम्रता सिंह आदि लोग मौजूद रहे।