131 नए आरक्षियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु थानों पर की गयी नियुक्ति

संदीप पांडेय की रिपोर्ट :

संत कबीरनगर : जनपद में भर्ती हुए 131 रिक्रूट आरक्षी जो 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़,जनपद अमेठी एवं बहराइच में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे प्रशिक्षण उपरान्त जनपद में 06 माह के व्यवहारिक प्रशिक्षण समस्त थानो पर प्रदान किया जायेगा । पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार व्यवहारिक प्रशिक्षण के दौरान रोस्टर के अनुसार प्रथम माह में थाने के दैनिक कर्तव्यों की ड्यूटी जैसे संतरी,स्कोर्ट तथा पिकेट को सीखने हेतु थाने से सम्बद्ध रहेंगे ।

ड्युटी रजिस्टर,सामन्य दैनिकी ऐर अन्य पुलिस थाने के लेखा एकाउण्ट कार्य एवं पुलिस व क्रिमिनल इंटेलीजेंस गजट के प्रयोग आदि के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे द्वितीय व तृतीय माह में निरोधात्मक कार्य जैसे रात व दिन में पेट्रोलिंग, बीट ड्यूटी,निगरानी तथा नाकाबन्दी के सम्बन्ध में विकास की आवश्यकता,व्यक्तियों के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने पर अधिक बल देने, क्रिमिनल इंटेलीजेन्स को एकत्रित करने के लिए वेश्यालयों,जुआ के अड्डों,बुरे चरण वाले ठिकानों के सम्बन्ध में सम्पर्क करने का प्रशिक्षण देने, विश्लेषणात्मक आचरण अथवा फोटोग्राफ से जासूसी द्वारा पकड़ने की क्षमता में विकास करने का प्रशिक्षण देने, चतुर्थ माह में आरक्षियों के विवेचनाधिकारियों के साथ रहकर घटना की तलाशी ,कुर्की,छापा डालने तथा गिरफ्तारी के कार्य सीखने, पंचम एवं षष्टम माह में शहरी थाने पर सम्बद्ध रहकर शहरी पुलिस की समस्याओं से सुपरिचित करने तथा कानून व्यवस्था तथा बीट ड्यूटी के महत्व को विशेष रुप से परिचय,अवैधानिक एकत्रित भीड़ को हैण्डिल करने मे शक्ति के प्रयोग ,समूह को नियंत्रित करने में धैर्य तथा व्यवहार कौशल की आवश्यकताओं के सम्बन्ध में विशेष रुप से प्रशिक्षण प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारी व थानाध्यक्षो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

महिला थाना खलीलाबाद ,कोतवाली खलीलाबाद पर 10-10 महिला आरक्षी व थाना दुधारा, थाना महुली,थाना धनघटा,थाना बखिरा,थाना मेंहदावल प्रत्येक थाने पर 02-02 महिला आरक्षियों को व इसके अतिरिक्त कोतवाली खलीलाबाद पर 16 आरक्षी,थाना धनघटा पर 15,थाना दुधारा पर 15,थाना महुली पर 15,थाना बखिरा पर 15,थाना मेहदावल पर 15 व थाना धर्मसिंहवा पर 10 आरक्षियों के व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु चिन्हित किया गया है ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *