नोएडा : मांगों को लेकर किसानों का दिल्ली कूच, DND पर रोका गया काफिला

नोएडा : अपनी मांगो को लेकर आज देर शाम नोएडा से दिल्ली कूच कर रहे सैकड़ों किसानों को दिल्ली के पास डीएनडी टोल प्लाजा पर रोक दिया गया। ये किसान अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने की मांग कर रहे थे। इसके बाद नोएडा और दिल्ली पुलिस ने इन्हें डीएनडी पर ही रोक दिया और इनके कुछ प्रतिनिधिमंडल को आगे बात करने के लिए भेजा गया। किसानों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अधिकारियों से मुलाकात की गयी, लेकिन उस बातचीत से किसान पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हुए ,जिसके बाद इन किसानों ने डीएनडी पर ही डेरा जमा दिया।

सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों में भरकर आए किसानों ने डीएनडी टोल प्लाजा पर ही अपना डेरा जमा लिया है और इनका कहना है कि जब तक इनकी मांगों को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तब तक यह लोग डीएनडी पर ही डेरा जमाए रहेंगे। महिला हो चाहे पुरुष हो इन्होंने डीएनडी टोल प्लाजा के पास ही अपना डेरा जमा लिया है और यही अपना खाने-पीने का इंतजाम भी कर रहे हैं।

वहीं किसानों के इस आक्रोश को देखते हुए नोएडा और दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर हैं और किसानों को समझाने में लगे हुए हैं। वहीं किसानों का नेतृत्व कर रहे किसान नेता मनवीर तेवतिया की तबीयत कुछ गड़बड़ हो गई ,जिसके चलते नोएडा का स्वास्थ्य विभाग भी मौके पर है। फिलहाल अब देखने वाली बात यह है कि कब तक इन किसानों के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाता है, जिसके बाद यह किसान यहां से अपने घर को लौट सकें।

क्या है किसानों की मांगें ?

किसानों का कहना है कि जब उनसे उनकी जमीन ली गई तो बचे हुए गांव के विकास के वादे सरकार ने किए थे जो अब तक पूरे नहीं हो सके। वही उनको 64 परसेंट का बढ़ा हुआ मुआवजा और 10% का विकसित प्लाट भी नहीं दिया गया है। इसके अलावा किसानों से गांव में कॉलेज बनाए जाने और प्रत्येक किसान परिवार के सदस्य को रोजगार देने की बातें भी कही थी। साथ ही यह भी कहा गया था कि जिस गांव की जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा, उस गांव का विकास किया जाएगा, लेकिन विकास भी अभी अधूरा है। साथ ही किसानों को आयकर विभाग के नोटिस भी आ रहे हैं, जिसको लेकर किसान बेहद ही परेशान हैं और इसी के चलते आज देर शाम किसानों ने दिल्ली जाने का फैसला किया ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *