14वें दिन भी जारी रही आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं का हड़ताल

राजू शर्मा की रिपोर्ट :

मझौलिया (पश्चिमी चंपारण) : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के तरफ से यूनियन के एटक के बैनर तले सी डी पी ओ कार्यालय पर आज चौदहवे दिन भी जम कर किया धरना प्रदर्शन प्रखंड अध्यक्ष रीना कुमारी ने आपने 15 सूत्री मांगों के समर्थन में 14 दिन भी सी डी पी ओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया । जिसमें अध्यक्ष रीना कुमारी ने आपने मांगो में आंगनबाड़ी सेविका सहाईकओ को सरकारी कर्मचारी की मान्यता देने,मानदेय का न्यूनतम बेतन निर्धारण के आधार पर निर्गत करे लम्बित मानदेय का सिध्र भुगतान करे।

बिना भौतिक सत्यापन के पोषहार की राशि की वसीली पर तुरंत रोक लगाए व वसूल की गई राशि को सिध्र वापस की जाए ।आंगनबाड़ी का किसी तरह का निजीकरण नही किया जाए जीवीका गैर सरकारी संगठनों सेवेम सहायता समूहों ,कॉपरेटिव आदि को सौंपने की साजिश पर रोक लगाई जाए । सेवा निवृत्त के पश्चयात 5000 मासिक पेंसन या एक मुश्त 5 लाख सहायता राशि व बीमा का लाभ सुनिश्चित किया जाए । आंगनबाड़ी सेविका सहायीका चैन मार्गदर्शिका व दंडनिरूपन की प्रक्रिया कानून सम्मत बनाया जाए । हड़ताल अवधि का मानदेय न काटा जाए छुट्टी एवं कार्य मे समायोजन किया जाए ।

सेविका को 18000 सहायीता 12000 मानदेय दिया जाए आदि मांगो को लेकर आंगनबाड़ी केन्द्र पर धारणा प्रदर्शन किया व अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की अपील की । वही आपने संबोदन में हाल में किये गये राज्य सरकार के फैसले को छलावा बताया यह तो भारत सरकार द्वारा दिया राशि को ही राज्य सरकार आदेश दिया है । इस दौरान बिहार सरकार और भारत सरकार के विरुद्ध जम के नारे लगाते रहे और आंगनबाड़ी में ताला लटकी रहेगी । इस धरना प्रदर्शन में प्रखंड माह सचिव साबित्री कुमारी ,बबिता कुमारी,मंजू देवी ,तबसुम परबीन,साबित्री कुमारी ,शमीमा खातून ,संगीता देवी,रंजू कुमारी आदि दर्जनों सेविका ,सहायी का आदि उपस्थित रही ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *