कानपुर। आनंदेश्वर सेवा समिति के तत्वावधान में स्टॉक एक्सचेंज सभागार कानपुर में एक भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष नितिन श्रीवास्तव के कर कमलो द्वारा मुख्य अतिथि श्याम सिंह पंवार (सदस्य-भारतीय प्रेस परिषद, नई दिल्ली) को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही विशिष्ट अतिथि श्री गोपाल तुलस्यान ( पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन्स क्लब आफ इंडिया), डॉ अवधेश कुमार दीक्षित (पूर्व निदेशक जे के कैंसर हॉस्पिटल) को भी सम्मानित किया गया। संचालन डॉ दीप कुमार शुक्ल ने किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था के द्वारा महानगर के कई स्थानों पर मात्र 5 रूपये में भोजन उपलब्ध करवाया जायेगा।
इस कार्य को शुरू करने के लिये सभी अतिथियों ने संस्था की सराहना की। साथ ही सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर सचिव शुभम राज द्विवेदी, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, कवयित्री मधु श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर मुख्यरूप से डॉ सुरेश अवस्थी (अंतर्राष्ट्रीय कवि), डॉ श्याम सुंदर निगम, डॉ राजीव मिश्र, डॉ दिलीप दुबे, संतोष द्विवेदी, चैतन्यपुरी महाराज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।