रिपोर्ट-राघवेन्द्र तिवारी
लखनऊ निगोहां के मीरानपुर गांव में दबंग तीन भाइयों ने गांव के खड़ंजे को खोदकर पिलर खड़ा कर दिया। यह देख ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव को सूचना दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सचिव ने मौके पर पुलिस को बुलवाकर काम को रुकवाया। जिसके बाद सचिव ने दबंग भाइयों के विरुद्ध निगोहां थाने पर तहरीर देकर सार्वजनिक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
मीरानपुर ग्राम सचिव वंदना शर्मा की दी गयी तहरीर के अनुसार मीरानपुर गांव के रहने वाले तीन दबंग सगे भाई सब्बन खां, कब्बन खां, व दानिश ने मकान बनाए जाने की नीयत से गांव में नहर से लेकर ग्राम प्रधान के घर होते हुए गांव में लगे खड़ंजे की कई जगहों पर तीन फिट गहरे खड्डे खोद डाला। जिसमे दो जगहों में पिलर भी खड़ा कर दिया। खड़ंजा खोदकर पिलर खड़े करने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सचिव ने जब विरोध किया तो तीनों उलझने लगे जिसके बाद
निगोहां पुलिस को सूचना कर मौके पर बुलवाया तो आरोपित तीनो भाई मौके से भाग निकले पुलिस ने काम को रुकवा दिया। और सचिव द्वारा दी गयी तहरीर पर दबंग तीनो भाइयों के विरुद्ध सार्वजनिक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। एसओ निगोहां जगदीश पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच की जा रही।