रिपोर्ट-संतोष शर्मा
बलिया 1 अप्रैल बलिया में जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगरौता के साथ भाजपा नेता विनोद तिवारी द्वारा डीएम आवास के चेम्बर में अभद्रता करने और तहसीलदार सदर गुलाब चन्द्रा के साथ हाथापाई और गाली गलौज करने की घटना हुई है । आरोपी भाजपा नेता को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । डीएम बलिया द्वारा दिये गये बयान के अनुसार चुनावी आचार संहिता का पालन कराने और मतदाताओं को डराने धमकाने वाले लोगो पर शिकंजा कसने की कार्यवाई के तहत रसड़ा क्षेत्र के भाजपा नेता विनोद तिवारी जिनके ऊपर पहले से ही एक दर्जन के करीब आपराधिक मुकदमे दर्ज है , को समझाने के लिये मेरे आवास पर बुलाया गया था क्योकि इनके खिलाफ मतदाताओं को धमकाने आदि की शिकायतें आ रही थी । जब इनको इस संबंध में समझाना शुरू किया तो ये नेतागिरी की अकड़ में मेरे साथ अभद्रता करने लगे वही तहसीलदार सदर के साथ गली गलौज और हाथापाई करने लगे । जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तार कराकर जेल भेज दिया गया । जब डीएम बलिया से पूंछा गया कि विनोद तिवारी का आरोप है कि उनको चेम्बर में
बैठने भी नही दिया गया तो डीएम बलिया ने कहा कि आरोपी को बैठने नही दिया गया । कहा कि यह पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के नेता है । यह भी कहा कि आप लोग बलिया के नेताओ के सम्बंध में भलीभांति परिचित है ।