चन्दौली अलीनगर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चकिया चौराहा बाईपास से एक पिकप वाहन नं0 UP 65 FT 6712 को पकड़ कर उस पर लदे आधा दर्जन गोवंशो के साथ दो लोगो का पकड़ा है जिसने पास से पुलिस को एक तमंचा व एक चापड़ बरामद हुआ है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि उक्त पिकप जो वाराणसी की तरफ से बिहार की ओर जा रही थी को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक द्वारा पुलिस टीम के ऊपर गाडी चढाने के उद्देश्य से गति तेज करते हुए पुलिसकर्मियों की ओर गाडी मोड़ दी।परन्तु पुलिस टीम ने अपने आपको बचाते हुए भाग रही उक्त पिकप गाडी को कुछ दूर पीछा कर पकड़ लिया जिसमें तलाशी लेने पर उसमें निर्दयतापूर्वक ठूंस कर लादे गये छ: राशि गोवंश पाये गये, जब चालक तथा गाड़ी पर बैठे दूसरे व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो एक के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस तथा दूसरे के पास से तेज धार वाला चापड़ बरामद हुआ, पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया जिसमें पुलिस ने एक नाम मनीष कुमार गोंड पुत्र स्व0 सतीश गोंड निवासी चक्रपानपुर कोसडा थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी तथा दूसरे का नाम बब्लू नट पुत्र स्व0 मोहन लाल निवासी कतवारूपुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी बताया।पुलिस के सामने दोनों ने उक्त बरामद गोवंशो को बंगाल वध हेतु ले जाने की बात कबुली गिरफ्तार अभियुक्तों को मय पिकप वाहन गोवंश सहित थाने पर लाकर गोवंश को मुक्त कराया गया तथा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अलीनगर पर मु0अ0स0 116/19 धारा 307/34 भादवि, 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता, 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …