यूपी : पूर्वांचल में आँधी और बारिश से फसलें तबाह, किसानों की बढ़ी मुश्किलें

रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट :

भदोही : उत्तर प्रदेश के पूरे पूर्वांचल में अचानक मौसम का बदला मिजाज किसानों पर आफत बन कर बरपा। शनिवार की रात लगभग दो बजे आंधी के साथ हुईं बारिश और कई जिलों में ओले पड़ने की खबर है। किसानों को भारी कीमत चुकानी पड़ी है। गेहूँ के साथ तिलहनी , दलहनी फसलों को भारी नुकसान के साथ आम की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है। आंधी से उसकी फली झड़ गई है। फसल की मढ़ाई और कटाई प्रभावित हुईं है। यह बारिश पूरे पूर्वांचल और बिहार के साथ पड़ोसी ज़िले वाराणसी, चन्दौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और जौनपुर में भी हुईं हैं।

शनिवार की सुबह आसमान में छिटपुट बादल दिख रहे थे, लेकिन दोपहर काफी तीखी धूप और पुरवाई बह रही थी जबकि आकाश साफ था। शाम को गर्मी और उमस महसूस की गई। दिन भर पुरवा हवाएं चलती रही जिससे नमी वापस लौटने पर थ्रेसिन्ग यानी मढ़ाई का कार्य ठप पड़ गया। जबकि रात में पछुआ हवाओं के प्रभाव में मौसम बदला और रात लगभग दो बजे तेज आंधी के साथ एक घंटे तक बारिश हुईं। किसानों के अनुसार एक सप्ताह तक गेहूँ की मढ़ाई और कटाई प्रभावित हुईं है। सरसों, मटर, चना, अरहर, गेहूँ और जौ की तैयार फसल के साथ आम को भारी नुकसान हुआ है। आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति जहाँ प्रभावित हुईं है वहीँ टीनशेड उड़ने और पेड़ों के गिरने की घटनाएं हुईं हैं। लेकिन किसी अप्रिय घटना की खबर नहीँ हैं।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *