CWG- 2018 : भारतीय खिलाड़ियो के शानदार खेल के नाम रहा चौथा दिन, कुल 6 मेडल्स भारत की झोली में

नई दिल्ली : कॉमनवेल्थ गेम्स का चौथा दिन भारतीय खिलाड़ियो के शानदार खेल के नाम रहा। भारत ने चौथे दिन 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज समेत कुल 6 मेडल्स जीते। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया और भारत के खाते में कई मेडल्स लाकर दाल दिए।


सबसे पहले बात की जाए वेटलिफ्टिंग की, जहाँ लगातार चौथे दिन भी भारत को गोल्ड मेडल मिला। महिलाओं के 69 किलो की कैटेगरी में पूनम यादव ने 122 किलोग्राम का वजन उठाकर भारत को पांचवा गोल्ड मेंडल दिलाया। जबकि पुरुषों के 94 किलो की कैटेगरी मुकाबले में विकास ठाकुर ने ब्रॉन्ज जीता।

अब बात की जाए शूटिंग की तो यहां भी भारतीय खिलाड़ियो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत की महिला शूटर मनु भाकर ने आखिरी शॉट में 240.9 का स्कोर बनाया और भारत को दिन का दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। मनु भाकर के बाद भारत की स्टार शूटर हिना सिद्धू ने 234.0 के स्कोर के साथ भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता।


वही पुरूषों के 10मी. एयर राइफल मुकाबले में भारत के रवि कुमार ने 224.1 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। बैडमिंटन में भी भारत के लिए अच्छी खबर रही। भारतीय स्टार शटलर सायना नेहवाल की सिंगापुर की इयो के खिलाफ जीत की बदौलत भारत ने बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारत ने इस सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर को 3-1 से हराया।

बात की जाये हॉकी की तो चौथे दिन भारतीय टीम ने वेल्स को आखिरी मिनट तक चले इस कड़े मुकाबले में 4-3 अंतर से चित किया। जबकि भारतीय महिला हॉकी टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया। मुक्केबाजी में भी भारत ने अच्छा खेल दिखाया। महिलाओं के 48 किलो की कैटेगरी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारतीय स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम ने स्कॉटलैंड की मेगन गोर्डन को 5-0 से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई। वही भारत के विकास कृष्णन ने पुरुषों 75 किलो की कैटेगरी के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कैंपबेल सोमरविले को 5-0 से चित कर क्वार्टरफाइनल के क्वालीफाई किया। वही महिलाओं 69 किलो की कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लवलीना को इंग्लैंड की सेंडी रयान के हाथों 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।


तैराकी में 100 मी बटरफ्लाई में 54.11 सेकेंड के समय के साथ साजन प्रकाश ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा। मौमा दास और मधुरिका की जोड़ी ने हीयान और मेंजयु को डबल्स में हराकर भारत को सिंगापुर पर 2-1 से बढ़त दिलाई। इसके बाद मनिका बत्रा ने सिंगापुर की यिहान झू को 11-7,11-4 और 11-7 से हराकर भारत को सातवां गोल्ड दिलाया। ये पहला मौका है जब भारत ने टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल जीता।

भारत के तेजिंदर सिंह ने शाटपुट फाइनल्स के लिये क्वालीफाई किया। वही 400 मी हीट-4 में मुहम्मद अनस ने 45.96 सेकेंड के समय के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पुरुषों के 40 किमी साइकिलिंग पोइंट रेस में मंजीत सिंह क्वालीफाई नहीं कर पाए। वही बास्केटबॉल के पूल बी मुकाबले में भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 55-90 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह चौथे दिन भारतीय टीम ने अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए 3 गोल्ड समेत कुल 6 मेडल्स जीते।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *