महिलाओं के नि:शुल्क उपचार व जागरूकता अभियान से एन.डी.आर.एफ ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

वाराणसी : पूरे विश्व में मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2020 के अवसर पर एन.डी.आर.एफ वाराणसी ने गौतम बुद्ध भवन स्थित अपने परिसर में महिलाओं के लिए एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में एन.डी.आर.एफ की मेडिकल टीम के डॉक्टर पंकज कुमार चिकित्साधिकारी, एन.डी.आर.एफ के साथ पोपुलर हॉस्पिटल की टीम के साथ आयीं डॉक्टर अनुपमा गोयल और डॉक्टर फातिमा ने भी इस शिविर में आने वालीं सभी महिलाओं की चिकित्सा जांच व परामर्श दिया |

इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को विभिन्न स्त्री प्रसूति रोगों से बचाव के तरीके, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर को शरीर में पहचानने के तरीके व लक्षण और उससे बचाव के तरीकों के बारे बताया गया । महिलाओं की दिनचर्या के आधार पर उनके आहार, पोषण तथा मासिक धर्म, गर्भावस्था के दौरान डाइट प्लान, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए दैनिक एक्सरसाइज आदि के बारे में बताया |

वर्त्तमान समय में चल रहे कोरोना वायरस के परिद्रश्य को देखते हुए एन.डी.आर.एफ ने सभी महिलाओं को कोरोना से सुरक्षा उपायों व बरतने वाली सावधानियों के बारे में समझाया | साथ ही कार्यक्रम के अंत में एन.डी.आर.एफ ने नेहरु युवा केंद्र से आयीं बालिकाओं को अल्कोहल बेस्ड हैंड सेनिटायज़र वितरित कर पारिवारिक व वैयक्तिक स्वच्छता पर बल देने के लिए प्रोत्साहित किया।

महिला दिवस पर कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता, बचाव उपायों तथा वैयक्तिक स्वच्छता के लिए बड़ालालपुर स्थित सी.पी.डब्ल्यू.डी निवास पर एन.डी.आर.एफ. व केंद्रीय कार्मिकों की महिलाओं के लिए भी एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं को कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों तथा वैयक्तिक व घरेलु स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया ।
इस पूरे कर्यक्रम के दौरान स्थानीय महिलाएं, नेहरू युवा केंद्र वाराणसी और एन.डी.आर.एफ परिवार की कुल 127 महिलायें प्रतिभाग कर लाभान्वित हुयी।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य का बीजेपी से …

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *