चन्दौली (चकिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के मझराती बंधी के पास से रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 80 राशि गोवंशों को बरामद करते हुए तीन गोतस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।बताया गया कि पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी चकिया के नेतृत्व में कोतवाल चकिया व उनकी टीम ने मझराती बंधी में पहुंच कर बताये गये स्थान से तस्करी कर पैदल ही बिहार ले जाये जा रहे 80 राशि गोवंशों को तीन तस्करों के साथ पकड़ लिया।थाने पर हुई प्रेस वार्ता में बताया गया कि तस्कर रात होने पर मूसाखांड़ बांध के रास्ते पशुओं को बिहार सीमा में प्रवेश कराते थे।पुलिस ने इस मामले में मु०अ०सं०28/20 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पकड़े गये लोगों पर मामला पंजीकृत किया है।पकड़े गये तीनों आरोपियों में एक एक सोनभन्द्र, मीरजापुर व कैमूर भभुआ के बताये गये है।
