गृहमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज,सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चन्दौली केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा चकिया के सोनहुल में शनिवार को सीआरपीएफ ग्रुप ट्रेनिंग सेन्टर के शिलान्यास व सभा सम्बोधन के कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा मतहतों को आवश्यक निर्देश दिये।बताते चले की ग्रुप ट्रेनिंग सेन्टर के शिलान्यास के लिए गृहमंत्री को 23 फरवरी को आना था लेकिन प्रोग्राम टल जाने के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर देना पडा था लेकिन उसी दिन 2मार्च को आगमन का समय निर्धारित किया गया था।बता दें कि गृहमंत्री का यह गृह जनपद के साथ गृह ब्लाक भी है जिससे लोगो की भारी भीड़ कार्यक्रम स्थल पर आने की सम्भावना है।सुरक्षा के बाबत पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम को सम्पादित करने के लिए पुलिस फोर्स की भारी व्यवस्था की गयी है जिसमें 3 एडिशनल एस.पी,7 क्षेत्राधिकारी,12 थाना प्रभारी,17 इंस्पेक्टर, 150 उप निरीक्षक,2 कम्पनी पीएसी,दो टीएसआई, 683 हेड़ का०/का०,5महिला उप निरीक्षक,60महिला का०के आलावा सीआरपीएफ के जवानों के साथ अन्य तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

About Hindustan Headlines

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *