भागलपुर विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य से कर रहा है  खेलवाड़

भागलपुर से राहिल सिद्दीकी की रिपोर्ट :  

भागलपुर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी इतने काम चोर है कि बता नहीं सकते हैं। सत्र 2015-17 का रिजल्ट एक तो बहुत विलंब से आया 26 जनवरी 2018 को उसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारी कमाने के लिए बहुत से छात्रों को परीक्षा देने के बाद भी अपसेंट कर दिया गया है।(सूत्र) परीक्षा कॉपी की जांच मारवाड़ी कॉलेज में हुआ था ।मारवाड़ी कॉलेज          विश्वविद्यालय से चंद  दुुरी पर ह्ैं। लेकिन  विश्वविद्यालय के पदाधिकारी अभी तक मारवाड़ी कॉलेज से जांच किये गए कॉपी  विश्वविद्यालय में नहीं ला पाए है। छात्र रोज विश्वविद्यालय आते हैं अपने अपसेंट किए गए पेपर को ठीक करवाने के लिए लेकिन विश्वविद्यालय के पदाधिकारी से रोज एक ही जवाब मिलता है कि  5 दिन बाद आइए,  ऐसा कहते , 27 दिन हो चुके हैं। विश्वविद्यालय के पदाधिकारी गलती करते हैं लेकिन भुगतना छात्रों को पड़ता है। आप सबको पता ही होगा B.Ed करने में कितने पैसे लगते हैं, छात्र किसी तरह B.Ed करते हैं लेकिन यहां के दलाल पदाधिकारी कुछ पैसों के लिए छात्रों को अबसेंड कर देते हैं। छात्र नेता अजित कुमार सोनू कहले है कि यही हाल रहा तो मजबूरन छात्रों को विश्वविद्यालय में हंगामा करना होगा , विश्वविद्यालय पदाधिकारियों को लगेगा कि यह सब फालतू है, छात्रो  को कोई काम नहीं है इसलिए यहां तोड़फोड़ नारेबाजी कर रहे हैं। अब लगता है यही करना पड़ेगा तब जाकर ही विश्वविद्यालय जल्द से जल्द जांच  किया गया कॉपी मंगवाएगा।

छात्र नेता अजित कुमार सोनू ,
रिंकु यादव, अंजनी विशु

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *