853 बूथों पर पिलाई गयी दो बूंद जिन्दगी की

3.02 लाख बच्‍चों को पिलाने का लक्ष्‍य, सीएमओ ने किया शुभारंभ

 

–   कोल्‍ड चेन मेण्‍टेन करने के लिए 28 ट्रांजिट टीम करती रही भ्रमण

रिपोर्ट-संदीप पाण्डेय

संतकबीरनगर। 7 अप्रैल 2019 बच्‍चों को पोलियो से मुक्‍त करने के लिए पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ हरगोविन्‍द सिंह ने सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खलीलाबाद पर नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिलाकर की। जिले के 853 बूथों पर बच्‍चों को दो बूंद जिन्‍दगी की पिलाई गई। वहीं तापमान को देखते हुए कोल्‍ड चेन को मेण्‍टेन करने के लिए 28 ट्रांजिट टीमें लगातार भ्रमण करती रहीं।

पोलियो अभियान के शुभारम्‍भ के अवसर पर सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। इसमें कोई बच्चा छूटने न पाए, क्योंकि पोलियो की बीमारी बेहद गंभीर है। इस  पर नियंत्रण सिर्फ पोलियो की ड्राप पिलाकर ही पाया जा सकता है। इसका अन्‍य कोई विकल्‍प नहीं है। इसलिए, समाज के हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक हर हाल में पिलाए। बूथ दिवस के बाद सोमवार से टीम घर-घर जाकर लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएगी। टीम को अभियान का लक्ष्य निर्धारित दिवसों के भीतर पूरा करना होगा। पोलियो अभियान के दौरान 3,02,592 बच्‍चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए कुल 853 बूथों पर 1365 कर्मचारी लगाए गए थे। साथ ही 167 सुपरवाइजर निगरानी के लिए लगाए गए थे। कुल 314 हाई रिस्‍क जोन पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। स्‍वास्‍थ्‍य वि‍भाग के उच्‍चाधिकारी भी अभियान की निगरानी करते रहे।

इस मौके पर जिला चिकित्‍सालय के अधीक्षक डॉ पंकज टंडन, सीएचसी खलीलाबाद के अधीक्षक डॉ वीपी पांडेय, डॉ रहमान, डॉ एके सिन्हा, सत्येंद्र यादव, संजय भारती, अखिलेश चौधरी, दिनेश चौधरी।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *