नई दिल्ली : मध्यप्रेदश के इंदौर शहर में भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में पुलिस ने जांच पूरी होने के बाद बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक भय्यू महाराज ब्लैकमेलिंग से परेशान थे और इसलिए उन्होंने आत्महत्या की। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है,जिसमें दो सेवादार विनायक दुधाले और शरद देशमुख व एक पलक नाम की महिला शामिल है। पलक भय्यू की काफी करीबी मानी जाती रही है। इन तीनों के खिलाफ षडयंत्र रचकर धमकाने का केस दर्ज किया गया है।
भय्यू की पत्नी आयूषी ने बयान में कहा कि ये तीनों भय्यू महाराज को जाल में फंसाकर उनका शोषण कर रहे थे। षडयंत्र में उलझकर ही वे आत्महत्या करने को मजबूर हो गए। पलक को शुक्रवार को सीएसपी आजाद नगर पल्लवी शुक्ला ने थाने बुलाकर गिरफ्तार किया। इसके बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। यहीं से इन्हें जेल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि जिस दिन भय्यू की शादी आयूषी के साथ हुई, उसी दिन पलक ने खूब हंगामा किया था। उसने खुद के साथ भय्यू की शादी की तारीख तक तय कर दी थी। पलक के बारे में बताते हुए एएसपी प्रशांत चौबे ने कहा कि पलक को भय्यू से मनमीत अरोरा ने मिलवाया था। इसके बाद विनायक और शरद ने पलक को भय्यू के करीब भेजा और उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
जब भय्यू की शादी को गई तो पलक ने उन्हें एक साल का समय देकर खुद से 16 जून को शादी करने की तारीख तय की। पलक ने इस बारे में विनायक और शरद को भी मैसेज भेजे थे। इन मैसेज में उसने लिखा है कि उनका (पलक, विनायक और शरद) प्लान सफल होगा कि नहीं। इसके बाद पलक ने भय्यू को कई अश्लील मैसेज भी भेजे।