2 दिसंबर को मोहम्मद सलल्लाहो अलैह वसल्लम की जयंती बड़े धूमधाम से और शांति पुर्वक मनाई गई।

 पुर्णियाँ के धमदाहा से : इफतेखार आलम कि रिपोर्ट

दो दिसंबर को मोहम्मद सलल्लाहो अलैह वसल्लम की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।इस जयंती के अवसर पर कुकरौन सिरते कमिटी के अगुवाई में एक शानदार जुलुश भी निकाला गया।

  • इस मौके पर धमदाहा के क्रिरा स्टेडियम में मिलादुन्नवी का भी इनाकाद किया गया।जबकी इस मौके पर पूरे शहर में शानदार जुलूस भी निकाला गया।आगे इन्होंने बताया कि जिस में धमदाहा के विभिन्न क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्यां में कुकरौन चौक पर एक जुट होंकर।फिर वहां से सोनापुर, बथनाहा, अलीनगर, उत्तर टोला, और धमदाहा बनमनखी सड़क होते हुए शानदार जुलूस धमदाहा स्टेडियम पहुंच कर वहां उलमाए दिन की तक़रीर व नात खानी का प्रोग्राम कर सभी लोगों के जरिए मुल्क की तरक़्क़ी और अमनो सलामती की दुआ मांगी गई।फिर सभी लोग अपने अपने घर की ओर चल पड़ें।और आपको बताते चलें कि कुकरौन सिरते कमिटी के अध्यक्ष मौलाना शबबीर अशरफी साहब ने बताया कि इस दुनिया में अल्लाह ताला की सबसे बड़ी नेयमत हुजूर मोहम्मद मुस्तफा सलल्लाहो अलैह वसल्लम की आमद (आना) है। उनहोंने इस दुनिया में आने के बाद सिर्फ और सिर्फ लोगों की भलाई औरतों की इज्ज़त करना, मजलुमो की मदद और बच्चों पर सफकत (प्यार) करना बताया। इस इतिहासीक तारीख में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी खुशी और अदब के साथ आमदे मुस्तफा को मनाते हैं। वही इन्होंने इस बात पर जोड़ देते हुए कहा कि जुलूस के दौरान इस बात का खयाल रखना चाहिए की दूसरों को कोई परेशानी नहीं पहुँचे और न ही किसी प्रकार का नुकसान हो । और इस मिलादुन्नबी के मौके पर धमदाहा के बि.डि.ओ.,सि.ओ. और थानाध्यक्ष दिलखोलकर कदम से कदम मिलाकर इस जुलूसे मोहम्मदी को कामयाब बनाने मे सहयोग दिया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *