पटना निवासी की हरियाणा के फरीदाबाद में हुए प्रोपर्टी डीलर प्रवीण विश्कर्मा उर्फ़ कारू की हत्या को लेकर गुस्साए परिजनों ने

पटना से शशि यादव की रिपोर्ट सुपर एक्सक्लूसिव

पटना निवासी की हरियाणा के फरीदाबाद में हुए प्रोपर्टी डीलर प्रवीण विश्कर्मा उर्फ़ कारू की हत्या को लेकर गुस्साए परिजनों ने ,पटना सिटी के गोपालपुर थाना क्षेत्र बैरिया इलाके में सड़क पर शव रख कर जाम किया और हंगामा किया।साथ ही हत्यारे की जल्द गिरफ़्तारी की मांग के तहत जाम के कारण पटना मसौढ़ी मार्ग पर वाहनो की लम्बी कतार लग गई। वही जाम छुड़ाने और परिजन को शांत कराने पहुंची गोपालपुर को लोगो के गुस्से का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगो ने पुलिस पर डंडे,झाड़ू  चला कर उसे खदेड़ दिया।वही पुलिस भी लोगो के आक्रोश को देखते हुए भाग खड़े हुए।
मिली जानकारी के अनुसार पटना सिटी के गोपालपुर थाना क्षेत्र बैरिया इलाके के रहने वाले प्रोपर्टी डीलर को किसी ने जमींन के पेमेन्ट देने के लिए बुलाया था और उसे पेमेंट देने के बहाने हरियाणा के फरीदाबाद ले गया। जहाँ पेमेंट देने के बजाय उसे गोली मार कर घायल कर दिया और झाड़ियों में फेक दिया। जहा घायल प्रॉपर्टी डीलर ने स्थानीय थाना से मदद मांगी पर सीमा क्षेत्र के विवाद में पुलिस उलझी रही और घायल प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। वही परिजनों ने इसे पुलिस की लापरवाही से मौत बता रहे है                                                                             और गुसाई लोगो ने सड़क पर शव रख कर जाम किया है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *